Hindi

2024 के लिए Triptii Dimri ने चुन लिया अपना स्टार ! जताई ये ख्वाहिश

Hindi

पॉप्युलैरिटी में रश्मिका मंदाना को छोड़ा पीछे

तृप्ति डिमरी ( Triptii Dimri ) ने एनिमल ( Animal ) में भले ही कैमियो किया हो, लेकिन उनकी चर्चा लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) से ज्यादा हो रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

तृप्ति डिमरी की नई ख्वाहिश

न्यू National Crush बन चुकी तृप्ति डिमरी ने अपनी नई विश बताई है। वे Shahrukh Khan या सलमान खान के साथ नहीं बल्कि इस साउथ सुपरस्टार के साथ रोमांस करना चाहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इस साउथ सुपरस्टार के साथ काम करना चाहती हैं तृप्ति

बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने साउथ फिल्मों के सुपरस्टार Jr NTR के साथ काम करने की ख्वाहिश जताई है।

Image credits: Tripti Dimri instagram
Hindi

जूनियर एनटीआर बने पैन इंडिया स्टार

जूनियर एनटीआर ने एसएस राजामौली की ग्लोबल ब्लॉकबस्टर आरआरआर में फ्रीडम फाइटर कोमाराम भीम का किरदार निभाया है। इस फिल्म के बाद वे पैन इंडिया स्टार बन गए हैं।

Image credits: inatagram
Hindi

तृप्ति डिमरी ने की छोटी- छोटी भूमिकाएं

तृप्ति को एनिमल से पहले 2017 में क्राइम ड्रामा मॉम और कॉमेडी पोस्टर बॉयज़ में बहुत छोटी भूमिकाओं में देखा गया है।

Image credits: Tripti Dimri instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी का वर्क फ्रंट

तृप्ति डिमरी ने साल 2018 की रोमांटिक ड्रामा लैला मजनू में काम किया था। उन्होंने 2020 और 2022 में दो नेटफ्लिक्स फिल्मों - बुलबुल और काला में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है ।

Image credits: Tripti Dimri instagram
Hindi

2024 के लिए पूरी तरह तैयार हैं तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी साल 2024 में विक्की कौशल के साथ रोमांटिक मूवी मेरे मेहबूब मेरे सनम और राजकुमार राव के साथ रोमांटिक कॉमेडी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में दिखाई देंगी।

Image credits: Tripti Dimri instagram

6 सुपरस्टार की वो फिल्म जो 40 Cr में बनी और BO पर ताबड़तोड़ छापे नोट

कम हुआ रणबीर कपूर की Animal का खुमार, 500 Cr क्लब में पहुंचना मुश्किल!

2023 में सबसे ज्यादा फिल्मों ने 500 CR+ कमाए, पर ये रिकॉर्ड ना टूट सका

2023 की 10 महाडिजास्टर फिल्में, कोई 5 करोड़ तो कोई कमा पाई सिर्फ 1 लाख