Animal ने दूसरे शुक्रवार की बंपर कमाई, अब टारगेट पर 600 CR
Bollywood Dec 09 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
एनिमल ने रिलीज के 8 दिन किए पूरे
एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी ऱफ्तार बनाए रखी है। फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को भी बंपर कलेक्शन किया है।
Image credits: instagram
Hindi
Animal box office collection day 8
Sacnilk ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़े शेयर किए हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, एनिमल ने दूसरे शुक्रवार को सभी भाषाओं से 23.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Image credits: instagram
Hindi
एनिमल की पहले हफ्ते की कमाई
पहले हफ्ते में एनिमल ने सभी भाषाओं से 337.58 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें हिंदी से 300.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
Image credits: Facebook
Hindi
साउथ इंडिया में भी पकड़ी रफ्तार
एनिमल ने तेलुगु से 33.45 करोड़ रुपये, तमिल से 2.73 करोड़ रुपये, कन्नड़ से 0.52 करोड़ रुपये और मलयालम से 0.07 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Image credits: google
Hindi
एनिमल का 8 दिन का कलेक्शन
सभी भाषाओं के कलेक्शन को मिला लिया जाए तो अब तक एनिमल ने आठ दिनों में 361.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
Image credits: google
Hindi
एनिमल हर दिन 20 करोड़ से ऊपर कर रही कमाई
7 दिसंबर तक, एनिमल ने अपने पहले पांच दिनों में दुनिया भर में 481 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी ।
Image credits: Social Media
Hindi
550 करोड़ के करीब पहुंची एनिमल की कमाई
एनिमल ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी बीते दिन ही पार कर लिया है। वहीं शुक्रवार को इस फिल्म ने 23.50 करोड़ कमाए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
संजू का रिकॉर्ड तोड़ेगी एनिमल
एनिमल, रणबीर कपूर स्टार संजू की टोटल कमाई के करीब है। संजय दत्त की रियल लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म ने दुनिया भर में 588 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
एनिमल की स्टार कास्ट
एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर अहम रोल में हैं।