Hindi

Animal ने दूसरे शुक्रवार की बंपर कमाई, अब टारगेट पर 600 CR

Hindi

एनिमल ने रिलीज के 8 दिन किए पूरे

एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी ऱफ्तार बनाए रखी है। फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को भी बंपर कलेक्शन किया है।

Image credits: instagram
Hindi

Animal box office collection day 8

Sacnilk ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़े शेयर किए हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, एनिमल ने दूसरे शुक्रवार को सभी भाषाओं से 23.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Image credits: instagram
Hindi

एनिमल की पहले हफ्ते की कमाई

पहले हफ्ते में एनिमल ने सभी भाषाओं से 337.58 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें हिंदी से 300.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

साउथ इंडिया में भी पकड़ी रफ्तार

एनिमल ने तेलुगु से 33.45 करोड़ रुपये, तमिल से 2.73 करोड़ रुपये, कन्नड़ से 0.52 करोड़ रुपये और मलयालम से 0.07 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image credits: google
Hindi

एनिमल का 8 दिन का कलेक्शन

सभी भाषाओं के कलेक्शन को मिला लिया जाए तो अब तक एनिमल ने आठ दिनों में 361.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Image credits: google
Hindi

एनिमल हर दिन 20 करोड़ से ऊपर कर रही कमाई

7 दिसंबर तक, एनिमल ने अपने पहले पांच दिनों में दुनिया भर में 481 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी ।

Image credits: Social Media
Hindi

550 करोड़ के करीब पहुंची एनिमल की कमाई

एनिमल ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी बीते दिन ही पार कर लिया है। वहीं शुक्रवार को इस फिल्म ने 23.50 करोड़ कमाए हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

संजू का रिकॉर्ड तोड़ेगी एनिमल

एनिमल, रणबीर कपूर स्टार संजू की टोटल कमाई के करीब है। संजय दत्त की रियल लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म ने दुनिया भर में 588 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

एनिमल की स्टार कास्ट

एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर अहम रोल में हैं।

Image credits: instagram

भर-भरकर बोल्ड सीन, 22 KISS, सबकुछ किया फिर भी महाडिजास्टर हुई फिल्म

SRK, सलमान नहीं, ये है बॉलीवुड का सबसे रईस शख्स, 12,800 CR का मालिक

बॉलीवुड की 10 सबसे कमाऊ A-रेटेड फ़िल्में, 'Animal' सबकी बाप निकली

इन 3 स्टार का खत्म हो गया था करियर, 500 CR की मूवी ने बदल दी किस्मत