हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, इस बिजनेस टाइकून की नेटवर्थ 12,800 करोड़ रुपये है।
यूटीवी के फाउंडर और आरएसवीपी मूवीज़ के चेयरमैन स्क्रूवाला कमाई के मामले में करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार, एकता कपूर जैसे नामों से मीलों आगे हैं।
रोनी स्क्रूवाला ने 70 के दशक में टूथब्रश मेकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 1981 में केबल टीवी बिजनेस में हाथ आज़माया।
रोनी ने साल 1990 में, केवल 37,000 रुपये के इंवेस्टमेंट के साथ, उन्होंने यूटीवी की नींव रखी। इसने शांति और सी हॉक्स जैसे शो बनाए।
इसके बाद यूटीवी ने स्वदेस, जोधा अकबर, फैशन, बर्फी, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का प्रोडक्शन किया ।
साल 2012 में स्क्रूवाला ने यूटीवी कंपनी में अपना हिस्सा एक अरब डॉलर से अधिक में डिज्नी को बेच दिया था।
साल 2014 में रोनी स्क्रूवाला ने RSVP मूवीज़ की स्थापना की है, जिसने उरी और केदारनाथ जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।
रोनी स्क्रूवाला अपग्रेड, यूस्पोर्ट्स और अनलियाज़र जैसे बिजनेस में इवेंस्ट किया है।
पिछले कुछ वर्षों में, रोनी स्क्रूवाला को टाइम, एस्क्वायर और फॉर्च्यून जैसे पब्लिसर्स ने भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया है।