SRK, सलमान नहीं, ये है बॉलीवुड का सबसे रईस शख्स, 12,800 CR का मालिक
Bollywood Dec 09 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
बॉलीवुड का अकेला अरबपति
हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, इस बिजनेस टाइकून की नेटवर्थ 12,800 करोड़ रुपये है।
Image credits: social media
Hindi
रोनी स्क्रूवाला हैं सबसे अमीर फिल्म मेकर
यूटीवी के फाउंडर और आरएसवीपी मूवीज़ के चेयरमैन स्क्रूवाला कमाई के मामले में करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार, एकता कपूर जैसे नामों से मीलों आगे हैं।
Image credits: social media
Hindi
रोनी स्क्रूवाला ने टूथब्रश मेकिंग से की करियर की शुरुआत
रोनी स्क्रूवाला ने 70 के दशक में टूथब्रश मेकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 1981 में केबल टीवी बिजनेस में हाथ आज़माया।
Image credits: social media
Hindi
टीवी सीरियल का किया प्रोडक्शन
रोनी ने साल 1990 में, केवल 37,000 रुपये के इंवेस्टमेंट के साथ, उन्होंने यूटीवी की नींव रखी। इसने शांति और सी हॉक्स जैसे शो बनाए।
Image credits: social media
Hindi
मेगा बजट फिल्मों को किया प्रोड्यूस
इसके बाद यूटीवी ने स्वदेस, जोधा अकबर, फैशन, बर्फी, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का प्रोडक्शन किया ।
Image credits: social media
Hindi
यूटीवी के अधिकार बेचे
साल 2012 में स्क्रूवाला ने यूटीवी कंपनी में अपना हिस्सा एक अरब डॉलर से अधिक में डिज्नी को बेच दिया था।
Image credits: social media
Hindi
RSVP कंपनी की शुरू
साल 2014 में रोनी स्क्रूवाला ने RSVP मूवीज़ की स्थापना की है, जिसने उरी और केदारनाथ जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।
Image credits: social media
Hindi
रोनी स्क्रूवाला का इंवेस्टमेंट
रोनी स्क्रूवाला अपग्रेड, यूस्पोर्ट्स और अनलियाज़र जैसे बिजनेस में इवेंस्ट किया है।
Image credits: Getty
Hindi
इंटरनेशनल मैगजीन ने 100 पावरफुल सेलेब्रिटी में किया शुमार
पिछले कुछ वर्षों में, रोनी स्क्रूवाला को टाइम, एस्क्वायर और फॉर्च्यून जैसे पब्लिसर्स ने भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया है।