Hindi

कौन है ये एक्ट्रेस,पूर्व PM की परपोती,हिंदू BF से की शादी,दीं हिट मूवी

Hindi

अदिति राव हैदरी ने बॉलीवुड में बनाई पहचान

अदिति राव हैदरी को साल 2011 में सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साली जिंदगी' से पहचान मिली थी। उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटेगिरी में स्क्रीन अवार्ड मिला था ।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिति राव हैदरी की सुपरहिट फिल्में

अदिति ने फिल्म Rockstar, मर्डर 3, Boss, 2013 और वजीर के अलावा मणिरत्नम की Kaatru Veliyidai, पद्मावत जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिति राव हैदरी ने कई भाषाओं की मूवी में किया काम

अदिति ने मलयालम, तेलगू और हिंदी की 34 से ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मुस्लिम फैमिली से हैं अदिति राव

अदिति राव हैदरी के पिता एहसान हैदरी थे, वे बोहरी मुस्लिम थे, साल 2013 में मौत हो गई,वो बोहरी मुस्लिम थे। मां का नाम विद्या राव हैं, जो क्लासिकल सिंगर हैं ।

Image credits: Aditi rao hydari Instagram
Hindi

अदिति के माता-पिता हैं राज परिवार से

अदिति राव हैदरी दो रॉयल फैमिली से संबंध रखती हैं। मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी और वानापर्थी परिवार के तत्कालीन राजा जे. रामेश्वर राव से उनका संबंध है।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिति राव हैदरी के परदादा थे हैदराबाद के प्रधानमंत्री

अदिति गुलाम भारत के हैदराबाद स्टेट के पूर्व पीएम अकबर हैदरी की परपोती और असम के पूर्व राज्यपाल मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी की पोती हैं ।

Image credits: Aditi rao hydari Instagram
Hindi

मां राव तो पिता लिखते थे हैदरी

अदिति राव हैदरी अपने माता-पिता के दोनों के सरनेम का इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: Aditi rao hydari Instagram
Hindi

अदिति ने चुना मनपसंद वर

अदिति राव हैदरी के पिता मुसलमान थे, धर्म की परवाह ना करते हुए उन्होंने 24 साल की उम्र में हिंदू बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली थी ।

Image credits: our own
Hindi

तलाक के बाद अदिति ने नहीं की दूसरी शादी

अदिति और सत्यदीप की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली, दोनों अब तलाक लेकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं।

Image Credits: Aditi rao hydari Instagram