अदिति राव हैदरी को साल 2011 में सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साली जिंदगी' से पहचान मिली थी। उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटेगिरी में स्क्रीन अवार्ड मिला था ।
अदिति ने फिल्म Rockstar, मर्डर 3, Boss, 2013 और वजीर के अलावा मणिरत्नम की Kaatru Veliyidai, पद्मावत जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
अदिति ने मलयालम, तेलगू और हिंदी की 34 से ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है।
अदिति राव हैदरी के पिता एहसान हैदरी थे, वे बोहरी मुस्लिम थे, साल 2013 में मौत हो गई,वो बोहरी मुस्लिम थे। मां का नाम विद्या राव हैं, जो क्लासिकल सिंगर हैं ।
अदिति राव हैदरी दो रॉयल फैमिली से संबंध रखती हैं। मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी और वानापर्थी परिवार के तत्कालीन राजा जे. रामेश्वर राव से उनका संबंध है।
अदिति गुलाम भारत के हैदराबाद स्टेट के पूर्व पीएम अकबर हैदरी की परपोती और असम के पूर्व राज्यपाल मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी की पोती हैं ।
अदिति राव हैदरी अपने माता-पिता के दोनों के सरनेम का इस्तेमाल करती हैं।
अदिति राव हैदरी के पिता मुसलमान थे, धर्म की परवाह ना करते हुए उन्होंने 24 साल की उम्र में हिंदू बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली थी ।
अदिति और सत्यदीप की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली, दोनों अब तलाक लेकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं।