शाहरुख खान की जवान ने ASTRA अवार्ड्स 2024 में प्रतिष्ठित बेस्ट फीचर कैटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल किया है।
बेस्ट फिल्म कैटेगिरी में बार्बी, ओपेनहाइमर, जवान, किलर ऑफ द फ्लावर मून, जॉन विक, और स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स जैसी फिल्में शामिल हैं।
नॉमिनेशन लिस्ट में जवान के साथ इसके ग्लोबल दावेदारों में फ्रांस से एनाटॉमी ऑफ ए फॉल, दक्षिण कोरिया से कंक्रीट यूटोपिया, फॉलन लीव्स फिल्में भी हैं।
शाहरुख खान के अलावा, जवान में विजय सेतुपति हैं और नयनतारा ने लीड रोल निभाया है। फिल्म के में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी कैमियो है।
जवान 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है, इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
जवान शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है, जो कि इसी साल रिलीज हुई 'पठान' से भी ऊपर है।
2023 में उनकी तीसरी रिलीज डंकी से जवान और पठान दोनों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है।
हिला देंगे Fighter के 9 सीन्स, बिकिनी में KISS कर छाई दीपिका पादुकोण
2023 में भारत के ये 10 सबसे रईस एक्टर, एक की फिल्मों ने कमाए 2000CR +
5 रुपए थी Junior Mehmood की पहली Fees फिर ऐसे बने सबसे महंगे कॉमेडियन
कौन थे बॉलीवुड के कॉमेडियन जूनियर महमूद जिनकी कैंसर से हुई मौत