Hindi

1000 CR कमाने वाली SRK की इस मूवी को ASTRA अवार्ड्स में मिला नॉमिनेशन

Hindi

बॉलीवुड के लिए प्राउड मोमेंट

शाहरुख खान की जवान ने ASTRA अवार्ड्स 2024 में प्रतिष्ठित बेस्ट फीचर कैटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ASTRA अवार्ड्स में बेस्ट फिल्म कैटेगिरी मूवी

बेस्ट फिल्म कैटेगिरी में बार्बी, ओपेनहाइमर, जवान, किलर ऑफ द फ्लावर मून, जॉन विक, और स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स जैसी फिल्में शामिल हैं।

Image credits: Oppenheimer instagram
Hindi

विदेशी फिल्मों से मुकाबला करेगी जवान

नॉमिनेशन लिस्ट में जवान के साथ इसके ग्लोबल दावेदारों में फ्रांस से एनाटॉमी ऑफ ए फॉल, दक्षिण कोरिया से कंक्रीट यूटोपिया, फॉलन लीव्स फिल्में भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का दमदार रोल

शाहरुख खान के अलावा, जवान में विजय सेतुपति हैं और नयनतारा ने लीड रोल निभाया है। फिल्म के में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी कैमियो है।

Image credits: Facebook
Hindi

जवान साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

जवान 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है, इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

किंग खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी

जवान शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है, जो कि इसी साल रिलीज हुई 'पठान' से भी ऊपर है।

Image credits: instagram
Hindi

डंकी तोड़ सकती है जवान का रिकॉर्ड

2023 में उनकी तीसरी रिलीज डंकी से जवान और पठान दोनों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है।

Image credits: instagram

हिला देंगे Fighter के 9 सीन्स, बिकिनी में KISS कर छाई दीपिका पादुकोण

2023 में भारत के ये 10 सबसे रईस एक्टर, एक की फिल्मों ने कमाए 2000CR +

5 रुपए थी Junior Mehmood की पहली Fees फिर ऐसे बने सबसे महंगे कॉमेडियन

कौन थे बॉलीवुड के कॉमेडियन जूनियर महमूद जिनकी कैंसर से हुई मौत