Hindi

2023 में भारत के ये 10 सबसे रईस एक्टर, एक की फिल्मों ने कमाए 2000CR +

Hindi

साल 2023 के सबसेअमीर मेल एक्टर

Year Ender 2023 के स्पेशल सेगमेंट में आज हम आपको बता रहे हैं। साल 2023 के सबसे रईस एक्टर्स की रिपोर्ट ।

Image credits: Social Media
Hindi

पठान- जवान ने की बंपर कमाई

साल 2023 में शाहरुख खान की दो मूवी रिलीज हुईं हैं। पठान और जवान दोनों फिल्मों ने टोटल 2 हज़ार करोड़  से ज्यादा की कमाई की है।

Image credits: Instagram
Hindi

टॉप पर रहे SRK

साल 2023 में शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की नेटवर्थ 490 मिलियन यानि 4000 करोड़ से ज्यादा है।

Image credits: instagram
Hindi

Amitabh Bachchan's net worth

बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 3160 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटी श्वेता को गिफ्ट किया 50 करोड़ का बंगला

अमिताभ बच्चन ने अपना सबसे फेवरेट बंगला प्रतीक्षा को अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा को गिफ्ट किया है। इससे उनकी नेटवर्थ 3110 करोड़ रह गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग बोले जाने वाले सलमान खान की टाइगर 3 ने ठीक-ठाक कमाई की है। वे इस साल भले ही कोई बड़ी हिट नहीं दे पाए हैं, लेकिन उनकी संपत्ति में कोई फर्क नहीं पड़ा है।

Image credits: Social Media
Hindi

salman khan net worth

सलमान खान की कुल संपत्ति 2200 करोड़ रुपए हैं। वे एक फिल्म के लिए 100 करोड़ और बिग बॉस का एक सीज़न होस्ट करने के 500 करोड़ की फीस लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार बने फ्लॉप कुमार

अक्षय कुमार की कुछ समय से फिल्में पिट रही हैं। इस साल उनकी मूवी सेल्फी डिजास्टर साबित हुई है। बावजूद इसके अक्षय की नेटवर्थ पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है।

Image credits: instagram
Hindi

Akshay Kumar's net worth

खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस इस एक्टर की कुल संपत्ति 235 मिलियन यानि 2000 करोड़ है।

Image credits: Facebook
Hindi

राम चरण तेजा अमीरों की टॉप 10 में हैं शामिल

रईसों की लिस्ट में साउथ स्टार राम चरण तेजा भी बहुत पीछे नहीं हैं। RRR जैसी ऑस्कर विनर फिल्म देने वाले राम चरण की संपत्ति भी तेजी से बढ़ी है।

Image credits: instagram
Hindi

Ram Charan Teja's net worth

राम चरण की आखिरी रिलीज मूवी आरआर आर ने 1000 करोड़ की कमाई की थी। राम चरण की नेटवर्थ 175 मिलियन यानि 1300 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान

बॉलीवुड परफेक्सनिस्ट की लाल सिंह चढ्डा सुपर फ्लॉप हो गई थी । इसके बाद उनकी कोई और मूवी रिलीज नहीं हुई है।

Image credits: Our own
Hindi

Aamir Khan's net worth

आमिर खान की नेटवर्थ 150 मिलियन यानि 1200 करोड़ है। वे एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

Image credits: Youtube
Hindi

Hrithik Roshan's net worth

ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति 60 मिलियन यानि तकरीबन 450 करोड़ रुपए है।

Image credits: Facebook
Hindi

Rajinikanth's net worth

साउथ में भगवान की तरह माने जाने वाले रजनीकांत की नेटवर्थ 55 मिलियन यानि 430 करोड़ है।

Image credits: Instagram
Hindi

Ajay Devgan's net worth

काजोल के पति अजय देवगन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, उनकी नेटवर्थ 50 मिलियन है।

Image credits: Facebook
Hindi

Ranveer Singh's net worth

दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह के पास भी 30 मिलियन यानि 200 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram

5 रुपए थी Junior Mehmood की पहली Fees फिर ऐसे बने सबसे महंगे कॉमेडियन

कौन थे बॉलीवुड के कॉमेडियन जूनियर महमूद जिनकी कैंसर से हुई मौत

88 साल के धर्मेंद्र की तरह चाहते हैं लंबी लाइफ तो अपनाएं 5 खास नुस्खे

साल के 10 सुपर FLOP एक्टर्स, 1 की तो 700 करोड़ी फिल्म हुई महाडिजास्टर