Bollywood

कौन है ये एक्टर जिसने Dhoni-रोहित के साथ खेला क्रिकेट, 155cr. का मालिक

Image credits: Harrdy Sandhu instagram

सिंगर एक्टर क्रिकेटर हैं हार्डी

सिंगर बनने से पहले, हरविंदर सिंह यानि हार्डी संधू एक शानदार क्रिकेटर थे । उन्होंने कई सालों तक क्रिकेट खेला है।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram

संधु ने टीम इंडिया के प्लेयर के साथ खेला क्रिकेट

हार्डी संधु ने शिखर धवन, रोहित शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे कई बड़े क्रिकेटर के साथ क्रिकेट खेला है।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram

इस वजह से छोड़ा क्रिकेट

हरविंदर सिंह संधु ने कोहनी की गंभीर चोट के कारण 2007 में क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था । इसके बाद हार्डी ने सिंगिंग और एक्टिंग में हाथ आज़माया था ।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram

हरविंदर संधु के हिट सॉन्ग

हार्डी संधू पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम करते हैं। उनका पहला गाना टकीला शॉट था जो सुपरहिट रहा। संधू सोच (2013) और जोकर (2014) से पॉप्युलर हुए हैं।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram

एयरलिफ्ट में इस्तेमाल हुआ रीमेक

संधू ने 2014 में यारां दा केचप से एक्टिंग की शुरुआत की थी। उनका गाना 'सोच' 2016 की बॉलीवुड फिल्म एयरलिफ्ट के लिए रीमेक किया गया था।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram

पलक तिवारी के साथ किया म्यूजिक वीडियो

संधू ने बिजली बिजली गाने से भी खूब पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। इस गाने में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी नजर आईं थी ।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram

हार्डी ने रणवीर सिंह के साथ किया काम

हार्डी संधू ने 2021 में कबीर खान की स्पोर्ट्स-ड्रामा 83 से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो 1983 क्रिकेट वर्ल्ड पर बेस्ड थी ।

Image credits: Harrdy Sandhu instagram

संधु ने दशकों तक खेला क्रिकेट

सिंगर बनने से पहले हार्डी संधू ने तेज गेंदबाज के रूप में एक दशक से अधिक समय तक क्रिकेट खेला था। कोहनी की चोट के बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया था। 

Image credits: Harrdy Sandhu instagram

हार्डी संधु की नेटवर्थ

वेबसाइट republicworld.com की रिपोर्ट के मुताबिक हार्डी संधु की नेटवर्थ लगभग 21 मिलियन डॉलर यानि 155 करोड़ रुपये हैं।

Image credits: Image: Varinder Chawla