सिंगर बनने से पहले, हरविंदर सिंह यानि हार्डी संधू एक शानदार क्रिकेटर थे । उन्होंने कई सालों तक क्रिकेट खेला है।
हार्डी संधु ने शिखर धवन, रोहित शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे कई बड़े क्रिकेटर के साथ क्रिकेट खेला है।
हरविंदर सिंह संधु ने कोहनी की गंभीर चोट के कारण 2007 में क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था । इसके बाद हार्डी ने सिंगिंग और एक्टिंग में हाथ आज़माया था ।
हार्डी संधू पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम करते हैं। उनका पहला गाना टकीला शॉट था जो सुपरहिट रहा। संधू सोच (2013) और जोकर (2014) से पॉप्युलर हुए हैं।
संधू ने 2014 में यारां दा केचप से एक्टिंग की शुरुआत की थी। उनका गाना 'सोच' 2016 की बॉलीवुड फिल्म एयरलिफ्ट के लिए रीमेक किया गया था।
संधू ने बिजली बिजली गाने से भी खूब पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। इस गाने में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी नजर आईं थी ।
हार्डी संधू ने 2021 में कबीर खान की स्पोर्ट्स-ड्रामा 83 से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो 1983 क्रिकेट वर्ल्ड पर बेस्ड थी ।
सिंगर बनने से पहले हार्डी संधू ने तेज गेंदबाज के रूप में एक दशक से अधिक समय तक क्रिकेट खेला था। कोहनी की चोट के बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया था।
वेबसाइट republicworld.com की रिपोर्ट के मुताबिक हार्डी संधु की नेटवर्थ लगभग 21 मिलियन डॉलर यानि 155 करोड़ रुपये हैं।