भूमि पेडनेकर बेहद टेलेंटेड एक्ट्रेस हैं । उनकी मौजूदगी फिल्म में जान डाल देती है। वे एक मंझी हुई हीरोइन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
भूमि पेडनेकर हैं फैशनिस्टा
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बहुत सिलेक्टेड बॉलीवुड पार्टियों में शिरकत करती हैं । हालांकि वे ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने में चूजी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इवेंट में शिरकत करने खर्च होती है मोटी रकम
Bhumi Pednekar ने बॉलीवुड पार्टियों को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक्टर 'पार्टियों में पार्टीसिपेट करने के लिए 75-80 हजार खर्च करते हैं ।
Image credits: Instagram
Hindi
भूमि पेडनेकर की डेब्यू के साथ बढ़ी डिमांड
भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई अवॉर्ड मिले थे। सेलेब्रिटी ने ये भी कहा कि बॉलीवुड में एंट्री के के बाद तकरीबन 15 इवेंट में शिरकत की थी।
Image credits: Instagram
Hindi
भूमि को मिला स्टाफ का सपोर्ट
भूमि ने बताया कि उन्हें स्टाइल करने वाले एंप्लाई ने दो सालों तक उनसे एक रुपए भी नहीं लिया था ।
Image credits: Instagram
Hindi
उधार की कार से जाती थी इवेंट में
भूमि ने ये भी खुलासा किया कि वह करियर की शुरुआत में अवॉर्ड शो या इवेंट में जाने के लिए अपने दोस्तों से उधार मांगकर कार से जाती थी।
Image credits: Instagram
Hindi
बहुत मंहगा पड़ता है स्टाइल
पेडनेकर ने बताया कि, "स्टाइल एक महंगा शौक है। इसके लिए 15 से 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे, कार का रेंट 20 हजार, हेयर+ मेकअप के लिए 20 हजार रुपए लगेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
पार्टी के लिए करना होगा इतना खर्च
भूमि पेडनेकर इस केलुकुलेट करते हुए बताया, इस तरह कम से कम 75 हज़ार रुपए खर्च करने होंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
मां से नहीं करती थी पार्टी के लिए एक्सपेंस
भूमि पेडनेकर ने कहा कि वे तो इस खर्च के लिए अपनी मां से नहीं कह सकती थी । हालांकि मैं तब भी सिलेक्टेड पार्टियों में जाती थी, और अब भी ।