Hindi

Bollywood पार्टी में जाने इतनी मोटी रकम खर्चते हैं एक्टर, बड़ा खुलासा

Hindi

वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर बेहद टेलेंटेड एक्ट्रेस हैं । उनकी मौजूदगी फिल्म में जान डाल देती है। वे एक मंझी हुई हीरोइन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

भूमि पेडनेकर हैं फैशनिस्टा

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बहुत सिलेक्टेड बॉलीवुड पार्टियों में शिरकत करती हैं । हालांकि वे ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने में चूजी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इवेंट में शिरकत करने खर्च होती है मोटी रकम

Bhumi Pednekar ने बॉलीवुड पार्टियों को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक्टर 'पार्टियों में पार्टीसिपेट करने के लिए 75-80 हजार खर्च करते हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

भूमि पेडनेकर की डेब्यू के साथ बढ़ी डिमांड

भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई अवॉर्ड मिले थे। सेलेब्रिटी ने ये भी कहा कि बॉलीवुड में एंट्री के के बाद तकरीबन 15 इवेंट में शिरकत की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

भूमि को मिला स्टाफ का सपोर्ट

भूमि ने बताया कि उन्हें स्टाइल करने वाले एंप्लाई ने दो सालों तक उनसे एक रुपए भी नहीं लिया था ।

Image credits: Instagram
Hindi

उधार की कार से जाती थी इवेंट में

भूमि ने ये भी खुलासा किया कि वह करियर की शुरुआत में अवॉर्ड शो या इवेंट में जाने के लिए अपने दोस्तों से उधार मांगकर कार से जाती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

बहुत मंहगा पड़ता है स्टाइल

पेडनेकर ने बताया कि, "स्टाइल एक महंगा शौक है। इसके लिए 15 से 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे, कार का रेंट 20 हजार, हेयर+ मेकअप के लिए 20 हजार रुपए लगेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टी के लिए करना होगा इतना खर्च

भूमि पेडनेकर इस केलुकुलेट करते हुए बताया, इस तरह कम से कम 75 हज़ार रुपए खर्च करने होंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

मां से नहीं करती थी पार्टी के लिए एक्सपेंस

भूमि पेडनेकर ने कहा कि वे तो इस खर्च के लिए अपनी मां से नहीं कह सकती थी । हालांकि मैं तब भी सिलेक्टेड पार्टियों में जाती थी, और अब भी ।

Image credits: Instagram

कौन है ये एक्टर जिसने Dhoni-रोहित के साथ खेला क्रिकेट, 155cr. का मालिक

1000 CR कमाने वाली SRK की इस मूवी को ASTRA अवार्ड्स में मिला नॉमिनेशन

हिला देंगे Fighter के 9 सीन्स, बिकिनी में KISS कर छाई दीपिका पादुकोण

2023 में भारत के ये 10 सबसे रईस एक्टर, एक की फिल्मों ने कमाए 2000CR +