"Animal Ka Baap", अनिल कपूर, बॉबी देओल ने शर्टलैस होकर दिया चैलेंज
Bollywood Nov 29 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
अनिल कपूर ने शेयर की शर्टलैस तस्वीर
अनिल कपूर ने फैंस के साथ में एक तस्वीर शेयर की है। इसमें दोनों को शर्टलैस पोज देते हुए देख सकते हैं। कैप्शन में लिखा, "Animal Ka Baap and Animal Ka Enemy Posing." ।
Image credits: Facebook
Hindi
डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल
इससे पहले एक डीपफेक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था, इसमें अनिल कपूर की जगह प्रकाश राज, बॉबी देओल की जगह सोनू शूद और रणबीर कपूर की जगह महेश बाबू को क्रॉप किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
रणबीर कपूर एंट टीम जुटी प्रमोशन में
रणबीर कपूर एनिमल के प्रमोशन में विजी हैं। वह संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में अपनी आगामी बड़ी रिलीज एनिमल का प्रचार करने के लिए हैदराबाद गए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
महेश बाबू है रणबीर कपूर के डबरा फैन
इस इवेंट में महेश बाबू भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ डायरेक्टर वांगा और प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी मौजूद थे।
Image credits: social media
Hindi
महेश बाबू के फैंस का मिला रणबीर को सपोर्ट
रणबीर कपूर और महेश बाबू कैमरे को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । रणबीर ने मस्टर्ड कलर का ब्लेज़र पहना था जबकि महेश बाबू कैज़ुअल लुक में दिखाई दिए।
Image credits: social media
Hindi
महेश बाबू ने की रणबीर की जमकर तारीफ
रश्मिका मंदाना के रुमर बॉयफ्रेंड महेश बाबू ने पूरी पब्लिक के बीच खुद रणबीर कपूर का सबसे बड़ा फैन बताते हुए उन्हें भारत का सबसे बेहतर एक्टर बताया है।
Image credits: instagram
Hindi
एनिमल की स्टार कास्ट
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्श में बनी एनिमल में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नज़र आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
एनिमल की रिलीज़
एनिमल फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की बंपर बुकिंग हुई है।
Image credits: Twitter
Hindi
रणबीर कपूर की सबसे बड़ी ओपनर होगी एनिमल !
एक्सपर्ट की मानें तो एडवांस बुकिंग के मामले में एनिमल जवान, गदर2, पठान और टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।