सवाल पूछा तो प्रोजेक्ट से निकाला, आज करोड़ों की मालकिन है यह एक्ट्रेस
Bollywood Nov 28 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
35 साल की हुईं यामी गौतम
28 नवम्बर 1988 को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में जन्मी यामी गौतम 35 साल की हो गई हैं। टीवी से करियर शुरू करने वाली यामी अब बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
करियर में यामी गौतम ने देखे कई उतार-चढ़ाव
यामी गौतम ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनके मुताबिक़, एक बार उन्हें एक शो से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया था, क्योंकि उन्होंने सीन को लेकर सवाल कर लिया था।
Image credits: Facebook
Hindi
शूट के पहले दिन ही यामी गौतम ने पूछा था सवाल
यामी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, "यह सही है। पहले दिन पहले शूट के दौरान सीन को लेकर मेरे कुछ सवाल थे। मैंने सवाल पूछा तो सब मुझे घूरने लगे कि मैं सवाल कैसे पूछ सकती हूं।"
Image credits: Facebook
Hindi
अगले दिन सेट पर पहुंचीं तो यामी गौतम को घर भेज दिया
बकौल यामी, "अगले दिन मैं सेट पर पहुंची और अपनी स्क्रिप्ट पढ़ने लगी। एक आदमी आया और मुझे बोला- तुम घर जा सकती हूं। सुनकर बुरा लगा, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती थी।"
Image credits: Facebook
Hindi
इन टीवी शोज में नजर आईं यामी गौतम
यामी गौतम ने 2008 में शो 'चांद के पार चलो' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'राजकुमार आर्यन', 'ये प्यार ना होगा कम' और 'मीठी छूरी नं. 1 (रियलिटी शो) जैसे शोज में नजर आईं।
Image credits: Facebook
Hindi
'विक्की डोनर' यामी गौतम की पहली बॉलीवुड फिल्म
यामी गौतम की पहली बॉलीवुड फिल्म 'विक्की डोनर' 2012 में आई और सुपरहिट रही। उन्होंने इसके बाद 'बदलापुर', 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'OMG 2' जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
फिल्मों के लिए यामी गौतम की फीस और नेट वर्थ
रिपोर्ट्स की मानें तो यामी गौतम ने अपनी पिछली फिल्म 'OMG 2' के लिए लगभग 8 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। आज की तारीख में एक्ट्रेस के पास करीब 99 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।