28 नवम्बर 1988 को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में जन्मी यामी गौतम 35 साल की हो गई हैं। टीवी से करियर शुरू करने वाली यामी अब बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।
यामी गौतम ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनके मुताबिक़, एक बार उन्हें एक शो से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया था, क्योंकि उन्होंने सीन को लेकर सवाल कर लिया था।
यामी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, "यह सही है। पहले दिन पहले शूट के दौरान सीन को लेकर मेरे कुछ सवाल थे। मैंने सवाल पूछा तो सब मुझे घूरने लगे कि मैं सवाल कैसे पूछ सकती हूं।"
बकौल यामी, "अगले दिन मैं सेट पर पहुंची और अपनी स्क्रिप्ट पढ़ने लगी। एक आदमी आया और मुझे बोला- तुम घर जा सकती हूं। सुनकर बुरा लगा, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती थी।"
यामी गौतम ने 2008 में शो 'चांद के पार चलो' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'राजकुमार आर्यन', 'ये प्यार ना होगा कम' और 'मीठी छूरी नं. 1 (रियलिटी शो) जैसे शोज में नजर आईं।
यामी गौतम की पहली बॉलीवुड फिल्म 'विक्की डोनर' 2012 में आई और सुपरहिट रही। उन्होंने इसके बाद 'बदलापुर', 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'OMG 2' जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो यामी गौतम ने अपनी पिछली फिल्म 'OMG 2' के लिए लगभग 8 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। आज की तारीख में एक्ट्रेस के पास करीब 99 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।