बाप ने दी 1150 करोड़ कमाने वाली फिल्म, अब बेटा हीरो बनकर मचाएगा तहलका
Hindi

बाप ने दी 1150 करोड़ कमाने वाली फिल्म, अब बेटा हीरो बनकर मचाएगा तहलका

फिल्मों में होने जा रही है एक स्टार किड की एंट्री
Hindi

फिल्मों में होने जा रही है एक स्टार किड की एंट्री

भारतीय फिल्मों में एक और स्टार किड की एंट्री होने जा रही है। खास बात या है कि जिस स्टार का यह बेटा है, उसने इसी साल 1100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म दी है।

Image credits: Instagram
 आखिर कौन है यह स्टार किड, जिसके डेब्यू की चर्चा है
Hindi

आखिर कौन है यह स्टार किड, जिसके डेब्यू की चर्चा है

हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं, वे साउथ इंडियन फिल्मों के शानदार अभिनेता विजय सेतुपति के बेटे सूर्या हैं, जो कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके हैं।

Image credits: Instagram
किस फिल्म से डेब्यू कर रहे विजय सेतुपति के बेटे सूर्या
Hindi

किस फिल्म से डेब्यू कर रहे विजय सेतुपति के बेटे सूर्या

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, विजय सेतुपति के बेटे सूर्या बतौर लीड एक्टर स्टंट डायरेक्टर अनल अरासु की अपकमिंग फिल्म 'फ़ीनिक्स' से डेब्यू करने जा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहले इन फिल्मों में काम कर चुकी सूर्या सेतुपति

सूर्या ने 2015 में आई तमिल फिल्म 'Naanum Rowdy Dhaan' में छोटा सा रोल निभाया था। बाद में उन्हें तमिल फिल्म 'Sindhubaadh'में पिता विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा गया।

Image credits: Instagram
Hindi

सूर्या सेतुपति की डेब्यू फिल्म 'फीनिक्स' की शूटिंग शुरू

रिपोर्ट्स की मानें तो 'फीनिक्स' का निर्माण ब्रेव मैन पिक्चर्स के बैनर तले राजलक्ष्मी अरसकुमार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 24 नवम्बर से शुरू हो चुकी है।

Image credits: Instagram
Hindi

विजय सेतुपति की फिल्म 'जवान' ने कमाए 1150 करोड़ रुपए

विजय सेतुपति ने शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' में मुख्य विलेन की भूमिका निभाई थी। इसी साल रिलीज हुई इस हिंदी और तमिल फिल्म ने दुनियाभर में 1150 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया।

Image credits: Instagram

जानिए कौन हैं 10 साल छोटी रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हनिया लिन?

शाहरुख़ खान ने सिर्फ 7 फिल्मों में निभाया मुस्लिम रोल, ऐसा रहा इनका हाल

जानिए 35 की यामी गौतम के टोंड फिगर का राज, आप भी कर सकती हैं फॉलो

Animal ने तोड़े Tiger 3 के रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़