Hindi

शाहरुख़ खान ने सिर्फ 7 फिल्मों में निभाया मुस्लिम रोल, ऐसा रहा इनका हाल

Hindi

फिल्मों में हिंदू कल्चर को प्रमोट करते हैं शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों में हिंदू कल्चर को प्रमोट करते हैं। यह दावा हाल ही में एक बातचीत के दौरान सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

कितनी फिल्मों में शाहरुख़ खान ने निभाए मुस्लिम किरदार

शाहरुख़ खान को बॉलीवुड में काम करते हुए 31 साल हो गए हैं। पूरे करियर में उन्होंने 6 फिल्मों में मुस्लिम किरदार निभाया है। जानिए इन 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा…

Image credits: Facebook
Hindi

1. हे राम (2000)

SRK ने सबसे पहले मुस्लिम का किरदार फिल्म 'हे राम' में निभाया था। उनके किरदार का नाम अमजद खान था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5.32 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

2. चक दे इंडिया! (2007)

सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' में शाहरुख़ खान के किरदार का नाम कबीर खान था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66.54 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

3. बिल्लू (2009)

बिल्लू बॉक्स ऑफिस पर 22.92 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप रही थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने सुपरस्टार साहिर खान का रोल अदा किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

4. माय नेम इज खान (2010)

शाहरुख़ खान की यह फिल्म सेमी हिट रही थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 82.52 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम रिजवान खान था।

Image credits: Shah Rukh khan Muslim Characters
Hindi

5. ऐ दिल है मुश्किल (2016)

इस फिल्म में शाहरुख़ खान के किरदार का नाम ताहिर तालियार खान था। हालांकि, उनका कैमियो भर था। रणबीर कपूर स्टारर इस सेमी हिट फिल्म ने 112.48 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

6. डियर जिंदगी (2016)

बॉक्स ऑफिस पर 68.16 करोड़ रुपए कमाकर यह फिल्म हिट रही थी। फिल्म में शाहरुख़ खान के किरदार का नाम डॉ. जहांगीर खान उर्फ़ जुग था।

Image credits: Facebook
Hindi

7. रईस (2017)

फिल्म में शाहरुख़ खान के किरदार का नाम रईस आलम था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 137.51 करोड़ रुपए कमाए थी और यह सेमी हिट रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

8. पठान (2023)

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में शाहरुख़ खान ने पठान नाम के रॉ एजेंट का रोल निभाया है। हालांकि, उनका असली नाम क्या है? इसका खुलासा नहीं है। फिल्म ने 543.05 करोड़ रुपए कमाए।

Image Credits: Facebook