Hindi

सलमान खान से दोस्ती नहीं.. गैंगस्टर की धमकी से घबराए सिंगर का बड़ा बयान

Hindi

लॉरेंस बिश्नोई के हमले से घबराए गिप्पी ग्रेवाल

सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर लॉरेंस बिश्नोई ने हमला किया, जिसके बाद वे घबरा गए हैं। उन पर यह हमला बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान के साथ उनकी नजदीकी की वजह से हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

गिप्पी ग्रेवाल को सोशल मीडिया पर मिली खुली धमकी

रविवार को ग्रेवाल के घर पर लॉरेंस बिश्नोई ने फायरिंग की। फिर सोशल मीडिया पर उनके नाम धमकी लिखी, "तुम सलमान खान को भाई मानते हो, अब तुम्हे बचाने तुम्हारे भाई का वक्त आ गया है।"

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान को भी दिया गया पोस्ट में मैसेज

बिश्नोई ने पोस्ट में सलमान को मैसेज दिया, "इस भ्रम में मत रहना कि दाऊद तुम्हे बचा लेगा। तुम्हे कोई नहीं बचा सकता।"

Image credits: Facebook
Hindi

इसे ट्रेलर समझें, पूरी फिल्म आने वाली है: बिश्नोई

बिश्नोई नेो स्ट में लिखा, "सब जानते हैं कि वह (मूसेवाला) कैसा इंसान था। उसके आपराधिक संबंध क्या था? तुम अब हमारे रडार पर आ गए हो। इसे ट्रेलर समझो, पूरी फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी।"

Image credits: Facebook
Hindi

मौत को वीजा की जरूरत नहीं होती : लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई ने आगे लिखा, "तुम जिस देश में चाहो भाग जाओ। लेकिन याद रखना मौत को वीजा की जरूरत नहीं होती, वह बिन बुलाए आती है।"

Image credits: Facebook
Hindi

'मौजा ही मौजा' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान संग दिखे थे गिप्पी ग्रेवाल

गिप्पी ग्रेवाल को उनकी फिल्म 'मौजा ही मौजा' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान संग देखा गया था। लेकिन गिप्पी का कहना है कि इवेंट में सलमान खान को फिल्म के प्रोड्यूसर ने इनवाइट किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

घबराए गिप्पी ग्रेवाल बोले- प्रोड्यूसर ने सलमान को बुलाया था

धमकी के बाद घबराए गिप्पी ग्रेवाल ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा, "फिल्म (मौजा ही मौजा) का समर्थन करने वाले प्रोड्यूसर ने सलमान को ट्रेलर लॉन्च के लिए बुलाया था। मैं उनसे वहां मिला।"

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान से मेरी दोस्ती नहीं है : गिप्पी ग्रेवाल

गिप्पी ने आगे कहा-पहले मैं सलमान से 'बिग बॉस' के सेट पर मिला था। मेरी सलमान से कोई दोस्ती नहीं और इसका गुस्सा मुझ पर निकाला जा रहा है। मैं हैरान हूं। समझ नहीं पा रहा कि क्या हुआ।

Image credits: Facebook

रानी मुखर्जी ने क्यों ठुकराई थी 'लगान'? बोलीं- आमिर चाहते थे कि मैं...

70 रुपए से भी कम में मिल रहे Animal के टिकट, जानिए कहां मिलेगा फायदा

शादीशुदा धर्मेन्द्र को हरकत पर पड़ा था थप्पड़, फिर एक्ट्रेस को बनाया बहन

2023 की 5 सबसे लंबी फ़िल्में, रणबीर कपूर की Animal सब पर पड़ी भारी