रानी मुखर्जी ने आमिर खान स्टारर फिल्म 'लगान' में काम करने से मना कर दिया था। फिल्म की रिलीज के 22 साल बाद एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है।
रानी ने गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया यानी IFFI में बताया कि उन्हें अगर किसी फिल्म का हिस्सा ना बन पाने का अफ़सोस है तो वह 'लगान' है।
रानी के मुताबिक़, पर्टिकुलर डेट क्लैश के चलते वे फिल्म नहीं कर पाईं। उन्होंने उस शर्त के बारे में भी बताया, जो प्रोड्यूसर बने आमिर खान ने उनके सामने रखी थी।
बकौल रानी, "आमिर ने कहा कि रानी, मैं फिल्म को एक पर्टिकुलर तरीके से शूट कर रहा हूं। इसलिए चाहता हूं कि सभी एक्टर्स 6 महीने तक एक जगह पर रहे हैं और कहीं ना जाएं।"
रानी ने आगे कहा, "मैंने अन्य प्रोड्यूसर्स से कहा कि मैं उनकी फिल्म छोड़ दूं तो क्या वे सहमत होंगे? क्योंकि मैं आमिर की फिल्म करना चाहती थी, पर प्रोड्यूसर्स ने मुझे जाने नहीं दिया।"
'लगान' 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी को ग्रेसी सिंह ने रिप्लेस किया था।