रानी मुखर्जी ने क्यों ठुकराई थी 'लगान'? बोलीं- आमिर चाहते थे कि मैं...
Hindi

रानी मुखर्जी ने क्यों ठुकराई थी 'लगान'? बोलीं- आमिर चाहते थे कि मैं...

रानी मुखर्जी ने ठुकराई थी आमिर खान की फिल्म 'लगान'
Hindi

रानी मुखर्जी ने ठुकराई थी आमिर खान की फिल्म 'लगान'

रानी मुखर्जी ने आमिर खान स्टारर फिल्म 'लगान' में काम करने से मना कर दिया था। फिल्म की रिलीज के 22 साल बाद एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है।

Image credits: Facebook
रानी ने 'लगान' की हिस्सा ना बनने को बताया बदकिस्मती
Hindi

रानी ने 'लगान' की हिस्सा ना बनने को बताया बदकिस्मती

रानी ने गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया यानी IFFI में बताया कि उन्हें अगर किसी फिल्म का हिस्सा ना बन पाने का अफ़सोस है तो वह 'लगान' है।

Image credits: Facebook
रानी मुखर्जी आखिर क्यों नहीं बन पाईं 'लगान' का हिस्सा?
Hindi

रानी मुखर्जी आखिर क्यों नहीं बन पाईं 'लगान' का हिस्सा?

रानी के मुताबिक़, पर्टिकुलर डेट क्लैश के चलते वे फिल्म नहीं कर पाईं। उन्होंने उस शर्त के बारे में भी बताया, जो प्रोड्यूसर बने आमिर खान ने उनके सामने रखी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

आमिर खान ने रानी मुखर्जी के सामने कौनसी शर्त रखी थी?

बकौल रानी, "आमिर ने कहा कि रानी, मैं फिल्म को एक पर्टिकुलर तरीके से शूट कर रहा हूं। इसलिए चाहता हूं कि सभी एक्टर्स 6 महीने तक एक जगह पर रहे हैं और कहीं ना जाएं।"

Image credits: Facebook
Hindi

रानी मुखर्जी ने अन्य प्रोड्यूसर्स से रिक्वेस्ट भी की थी

रानी ने आगे कहा, "मैंने अन्य प्रोड्यूसर्स से कहा कि मैं उनकी फिल्म छोड़ दूं तो क्या वे सहमत होंगे? क्योंकि मैं आमिर की फिल्म करना चाहती थी, पर प्रोड्यूसर्स ने मुझे जाने नहीं दिया।"

Image credits: Facebook
Hindi

ग्रेसी सिंह ने किया था 'लगान' में रानी मुखर्जी को रिप्लेस

'लगान' 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी को ग्रेसी सिंह ने रिप्लेस किया था।

Image credits: Facebook

70 रुपए से भी कम में मिल रहे Animal के टिकट, जानिए कहां मिलेगा फायदा

शादीशुदा धर्मेन्द्र को हरकत पर पड़ा था थप्पड़, फिर एक्ट्रेस को बनाया बहन

2023 की 5 सबसे लंबी फ़िल्में, रणबीर कपूर की Animal सब पर पड़ी भारी

Tiger 3 ने 15वें दिन की खूब कमाई, तीसरे संडे आया तूफानी उछाल