शादीशुदा धर्मेन्द्र को हरकत पर पड़ा था थप्पड़, फिर एक्ट्रेस को बनाया बहन
Bollywood Nov 27 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
धर्मेन्द्र की मुंहबोली बहन तनुजा
अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा तनुजा सुपरस्टार धर्मेन्द्र की मुंहबोली बहन हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों का यह रिश्ता आखिर बना कैसे?
Image credits: Social Media
Hindi
खुद तनुजा ने सुनाया था यह रोचक किस्सा
तनुजा ने 2014 में फिल्मफेयर से बातचीत में धर्मेन्द्र के साथ अपने उस झगड़े का किस्सा सुनाया था, जिसके बाद सुपरस्टार को उन्हें अपनी बहन बनाना पड़ा।
Image credits: Social Media
Hindi
धर्मेन्द्र-तनुजा तब कर रहे थे 'चांद और सूरज' शूटिंग
घटना 1965 में तब की जब धर्मेन्द्र और तनुजा दुलाल गुहा निर्देशित 'चांद और सूरज' की शूटिंग कर रहे थे। तब धर्मेन्द्र पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ शादी में थे।
Image credits: Social Media
Hindi
साथ-साथ ड्रिंक करते थे धर्मेन्द्र-तनुजा
तनुजा के मुताबिक़, धर्मेन्द्र और वे साथ में ड्रिंक और मजे करते थे। धर्मेन्द्र ने उन्हें पत्नी प्रकाश, 5 साल के बेटे सनी देओल और 6 महीने की बेटी लाली से इंट्रोड्यूस कराया था।
Image credits: Social Media
Hindi
धर्मेन्द्र ने की तनुजा से फ्लर्टिंग की कोशिश
बकौल तनुजा, "एक दिन धर्मेन्द्र ने मुझसे फ्लर्ट करने की कोशिश की। मैं हैरान थी। मैंने थप्पड़ मारा। कहा बेशरम मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं।तुमने मुझसे फ्लर्टिंग का दुस्साहस किया।"
Image credits: Social Media
Hindi
शर्मिंदा होकर धर्मेन्द्र गिड़गिड़ाने लगे
तनुजा के मुताबिक़, थप्पड़ पड़ते ही धर्मेन्द्र शर्मिंदा हुए और गिड़गिड़ाते हुए बोले- तनु मेरी मां, सॉरी बोलता हूं। प्लीज मुझे अपना भाई बना लो।"
Image credits: Social Media
Hindi
धर्मेन्द्र ने ऐसे बंधवाई तनुजा से राखी
तनुजा के मुताबिक़, उन्होंने धर्मेन्द्र से कहा कि वे अपने भाई जगदीप के साथ खुश हैं। लेकिन जब धर्मेन्द्र नहीं मानें तो उन्होंने एक काला धागा लिया और उनकी कलाई पर बांध दिया।