Hindi

शादीशुदा धर्मेन्द्र को हरकत पर पड़ा था थप्पड़, फिर एक्ट्रेस को बनाया बहन

Hindi

धर्मेन्द्र की मुंहबोली बहन तनुजा

अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा तनुजा सुपरस्टार धर्मेन्द्र की मुंहबोली बहन हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों का यह रिश्ता आखिर बना कैसे?

Image credits: Social Media
Hindi

खुद तनुजा ने सुनाया था यह रोचक किस्सा

तनुजा ने 2014 में फिल्मफेयर से बातचीत में धर्मेन्द्र के साथ अपने उस झगड़े का किस्सा सुनाया था, जिसके बाद सुपरस्टार को उन्हें अपनी बहन बनाना पड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

धर्मेन्द्र-तनुजा तब कर रहे थे 'चांद और सूरज' शूटिंग

घटना 1965 में तब की जब धर्मेन्द्र और तनुजा दुलाल गुहा निर्देशित 'चांद और सूरज' की शूटिंग कर रहे थे। तब धर्मेन्द्र पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ शादी में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

साथ-साथ ड्रिंक करते थे धर्मेन्द्र-तनुजा

तनुजा के मुताबिक़, धर्मेन्द्र और वे साथ में ड्रिंक और मजे करते थे। धर्मेन्द्र ने उन्हें पत्नी प्रकाश, 5 साल के बेटे सनी देओल और 6 महीने की बेटी लाली से इंट्रोड्यूस कराया था।

Image credits: Social Media
Hindi

धर्मेन्द्र ने की तनुजा से फ्लर्टिंग की कोशिश

बकौल तनुजा, "एक दिन धर्मेन्द्र ने मुझसे फ्लर्ट करने की कोशिश की। मैं हैरान थी। मैंने थप्पड़ मारा। कहा बेशरम मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं।तुमने मुझसे फ्लर्टिंग का दुस्साहस किया।"

Image credits: Social Media
Hindi

शर्मिंदा होकर धर्मेन्द्र गिड़गिड़ाने लगे

तनुजा के मुताबिक़, थप्पड़ पड़ते ही धर्मेन्द्र शर्मिंदा हुए और गिड़गिड़ाते हुए बोले- तनु मेरी मां, सॉरी बोलता हूं। प्लीज मुझे अपना भाई बना लो।"

Image credits: Social Media
Hindi

धर्मेन्द्र ने ऐसे बंधवाई तनुजा से राखी

तनुजा के मुताबिक़, उन्होंने धर्मेन्द्र से कहा कि वे अपने भाई जगदीप के साथ खुश हैं। लेकिन जब धर्मेन्द्र नहीं मानें तो उन्होंने एक काला धागा लिया और उनकी कलाई पर बांध दिया।

Image credits: Social Media

2023 की 5 सबसे लंबी फ़िल्में, रणबीर कपूर की Animal सब पर पड़ी भारी

Tiger 3 ने 15वें दिन की खूब कमाई, तीसरे संडे आया तूफानी उछाल

रश्मिका मंदाना नहीं बल्कि यह एक्ट्रेस थी Animal के मेकर्स की पहली पसंद

22 दिन में रिलीज होंगी ये 9 फ़िल्में, हर बार होगा बॉक्स ऑफिस पर घमासान