23 दिन में रिलीज होंगी ये 11 फ़िल्में, 5 बार होगा बॉक्स ऑफिस पर घमासान
Bollywood Nov 30 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
1 दिसंबर को एनिमल और सैम बहादुर में टकराव
1 दिसंबर को रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' रिलीज हो रही है तो वहीं इसे टक्कर देने विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' भी सिनेमाघरों में आ रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
7 और 8 दिसंबर में रिलीज होंगी तीन फ़िल्में
7 दिसंबर को शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना की 'द आर्चीज' रिलीज होगी तो वहीं 8 दिसंबर को मनोज बाजपेयी की 'जोरम' और वरुण तेज-मानुषी छिल्लर की ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ पर्दे पर दस्तक देंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
15 दिसंबर को एक साथ दो फ़िल्में रिलीज होंगी
15 दिसंबर को धनुष स्टारर तमिल फिल्म 'कैप्टेन मिलर' और कृष्णा अभिषेक-पायल घोष की 'फायर ऑफ़ लव : रेड' एक साथ रिलीज होंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
22 दिसंबर को 'डंकी' और 'सालार' का क्लैश होगा
शाहरुख़ खान की राजकुमार हिरानी निर्देशित 'डंकी' 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसी दिन प्रशांत नील के निर्देशन वाली प्रभास स्टारर तेलुगु फिल्म 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' भी आ रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
ये दो हैं दिसंबर के सबसे बड़े क्लैश
1 दिसंबर को 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' और 22 दिसंबर को 'डंकी' और 'सालार' के क्लैश को सबसे बड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है। देखना यह है कि कौनसी फिल्म किस पर भारी पड़ती है।