रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में रिलीज से पहले फैंस के अंदर इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
वहीं रिलीज के 5 दिन पहले यानी 25 नवंबर को मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। ऐसे में फिल्म को एडवांस बुकिंग के मामले में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
'एनिमल' ने रिलीज से पहले ही लाखों की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के अब तक 2 लाख 99 हजार 86 टिकट बिक चुके हैं।
ऐसे में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की 'एनिमल' ने एडवांस बुकिंग में 6.42 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अब देखना खास होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितने का कारोबार करेगी।
इन आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म रणबीर कपूर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन सकती है।
'एनिमल' के सबसे ज्यादा टिकट महाराष्ट्र में बिके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी इसने अच्छा कारोबार दर्ज किया है। वहीं रिलीज से पहले, रणबीर भी जोरों शोरों से इसका प्रमोशन कर रहे हैं।
'एनिमल' 1 दिसंबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर पहली बार साथ काम करेंगे।