दिव्या खोसला कुमार ने 23 साल के करियर महज़ 3 फिल्में ही की हैं। इसके पीछे की भी बहुत दिलचस्प कहानी है।
दिव्या खोसला की भूषण कुमार से पहली मुलाकात 'अनिल शर्मा की 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के दौरान हुई थी। इसके बाद भूषण उन्हें पसंद करने लगे थे।
दिव्या के बताए मुताबिक भूषण कुमार उनका हाथ मांगने घर आ गए, मम्मी -पापा की मर्जी के आगे वे मजबूर हो गई । इसके बाद वे फिल्मों से दूर हो गईं।
दिव्या ने शादी के बाद सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग के अलावा डायरेक्शन का कोर्स करने का इंट्रेस्ट जागा । इसके लिए उन्होंने खूब पढ़ाई भी की, एक्ट्रेस ने खुद के स्किल को निखारा ।
साल 2023 में दिव्या खोसला कुमार ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी करते हुए यारियां 2 में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है।
दिव्या ने आजतक को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक टी सीरीज महज़ म्यूजिक राइट्स तक ही सीमित थी । उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन के बारे में सोचा नहीं था। ये सिलसिला मैंने शुरु किया था।
दिव्या ने बताया कि टीसीरीज ने प्रोडक्शन का काम मेरी फिल्म यारियां से शुरु किया था। अब टी कंपनी एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस बन चुकी है।
दिव्या खोसला कुमार म्यूजिक वीडियो के अलावा सनम रे फिल्म को डायरेक्ट किया था । इस दौरान उन्होंने खुदको एक्टिंग से दूर कर लिया था ।