Hindi

T series को इस एक्ट्रेस ने बनाया म्यूजिक से फिल्म मेकिंग कंपनी

Hindi

23 साल में महज 3 फिल्में की

दिव्या खोसला कुमार ने 23 साल के करियर महज़ 3 फिल्में ही की हैं। इसके पीछे की भी बहुत दिलचस्प कहानी है।

Image credits: social media
Hindi

इस फिल्म के सेट पर हुई भूषण कुमार से पहली मुलाकात

दिव्या खोसला की भूषण कुमार से पहली मुलाकात 'अनिल शर्मा की 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के दौरान हुई थी। इसके बाद भूषण उन्हें पसंद करने लगे थे।

Image credits: social media
Hindi

भूषण कुमार ने देखते ही कर लिया था पसंद

दिव्या के बताए मुताबिक भूषण कुमार उनका हाथ मांगने घर आ गए, मम्मी -पापा की मर्जी के आगे वे मजबूर हो गई । इसके बाद वे फिल्मों से दूर हो गईं।

Image credits: Divya Khosla Kumar Instagram
Hindi

दिव्या ने फिल्में छोड़ी, डायरेक्शन में आजमायाा हाथ

दिव्या ने शादी के बाद सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग के अलावा डायरेक्शन का कोर्स करने का इंट्रेस्ट जागा । इसके लिए उन्होंने खूब पढ़ाई भी की, एक्ट्रेस ने खुद के स्किल को निखारा ।

Image credits: social media
Hindi

यारियां 2 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर की वापसी

साल 2023 में दिव्या खोसला कुमार ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी करते हुए यारियां 2 में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है।

Image credits: social media
Hindi

दिव्या ने कंपनी को फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए मनाया

दिव्या ने आजतक को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक टी सीरीज महज़ म्यूजिक राइट्स तक ही सीमित थी । उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन के बारे में सोचा नहीं था। ये सिलसिला मैंने शुरु किया था।

Image credits: Divya Khosla Kumar Instagram
Hindi

दिव्या ने दिया खुद को क्रेडिट

दिव्या ने बताया कि टीसीरीज ने प्रोडक्शन का काम मेरी फिल्म यारियां से शुरु किया था। अब टी कंपनी एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस बन चुकी है।

Image credits: Divya Khosla Kumar Instagram
Hindi

कंपनी संभालने की वजह से एक्टिंग से हुईं दूर

दिव्या खोसला कुमार म्यूजिक वीडियो के अलावा सनम रे फिल्म को डायरेक्ट किया था । इस दौरान उन्होंने खुदको एक्टिंग से दूर कर लिया था ।

Image credits: Divya Khosla Kumar Instagram

आदमी प्रेग्नेंट होने लगेंगे तो...नीना गुप्ता ने क्यों कही यह बात?

रिलीज को तैयार शाहरुख़ खान की 'Dunki' का ट्रेलर, सामने आई बड़ी अपडेट

शाहरुख़ खान की वह फिल्म, जिसकी वजह से हुए थे कई तलाक!

साल की 6ठी सबसे कमाऊ फिल्म बनी Tiger 3, लेकिन इन 5 को पछाड़ना नामुमकिन!