बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी रविवार को गोवा में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने भारतीय सिनेमा में बॉलीवुड के योगदान पर चर्चा की।
रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' ने भारतीय शादियों के बारे में कई अनकम्फर्टेबल सच्चाइयों के बारे में खुलासा किया था, जिसके चलते तलाक बढ़ गए थे।
बकौल रानी, "मुझे लगता है कि 'कभी अलविदा ना कहना' के बाद कई तलाक हुए। कई लोग बेहद बेचैनी के साथ फिल्म देख रहे थे, क्योंकि वे अपनी जिंदगी की सच्चाई का सामना नहीं करना चाहते थे।"
बकौल रानी, "कभी अलविदा ना कहना के साथ यह बताना जरूरी था कि एक महिला क्या चाहती है। आदमी पीटता नहीं तो इसका मतलब यह नहीं कि वह बिस्तर में आपके साथ अच्छा है या आपसे प्यार करता है।"
रानी ने कहा, "माया का किरदार ऋषि (अभिषेक बच्चन) को पसंद करता है, एक दोस्त के रूप में। लेकिन उसे शाहरुख़ खान के किरदार देव में रोमांस मिला, जिसकी उसे हमेशा तलाश थी।"
करन जौहर के निर्देशन में बनी 'कभी अलविदा ना कहना' 11 अगस्त 2006 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 44.41 करोड़ रुपए कमाए थे और यह सेमी हिट रही थी।