Hindi

शाहरुख़ खान की वह फिल्म, जिसकी वजह से हुए थे कई तलाक!

Hindi

IFFI में पहुंचीं रानी मुखर्जी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी रविवार को गोवा में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने भारतीय सिनेमा में बॉलीवुड के योगदान पर चर्चा की।

Image credits: Facebook
Hindi

रानी मुखर्जी की 'कभी अलविदा ना कहना'

रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' ने भारतीय शादियों के बारे में कई अनकम्फर्टेबल सच्चाइयों के बारे में खुलासा किया था, जिसके चलते तलाक बढ़ गए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'कभी अलविदा ना कहना' के बाद हुए कई तलाक

बकौल रानी, "मुझे लगता है कि 'कभी अलविदा ना कहना' के बाद कई तलाक हुए। कई लोग बेहद बेचैनी के साथ फिल्म देख रहे थे, क्योंकि वे अपनी जिंदगी की सच्चाई का सामना नहीं करना चाहते थे।"

Image credits: Facebook
Hindi

रानी मुखर्जी ने बताई कभी अलविदा ना कहना की खासियत

बकौल रानी, "कभी अलविदा ना कहना के साथ यह बताना जरूरी था कि एक महिला क्या चाहती है। आदमी पीटता नहीं तो इसका मतलब यह नहीं कि वह बिस्तर में आपके साथ अच्छा है या आपसे प्यार करता है।"

Image credits: Facebook
Hindi

रानी मुखर्जी ने 'कभी अलविदा ना कहना' में अपने किरदार पर बात की

रानी ने कहा, "माया का किरदार ऋषि (अभिषेक बच्चन) को पसंद करता है, एक दोस्त के रूप में। लेकिन उसे शाहरुख़ खान के किरदार देव में रोमांस मिला, जिसकी उसे हमेशा तलाश थी।"

Image credits: Facebook
Hindi

2006 में रिलीज हुई थी 'कभी अलविदा ना कहना'

करन जौहर के निर्देशन में बनी 'कभी अलविदा ना कहना' 11 अगस्त 2006 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 44.41 करोड़ रुपए कमाए थे और यह सेमी हिट रही थी।

Image credits: Facebook

साल की 6ठी सबसे कमाऊ फिल्म बनी Tiger 3, लेकिन इन 5 को पछाड़ना नामुमकिन!

टाइगर 3 के HIT के बाद जानिए कौन सी फिल्मों में धमाल मचाएंगे सलमान खान

Animal ने दी Avatar 2 को टक्कर ! इतनी कीमत देकर टिकट खरीद रहे दर्शक

Kareena ने 13 की उम्र में किया प्रपोज, अब दुनिया में नहीं वो एक्टर