सलमान खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। इसके बाद सलमान के पास कई और फिल्में हैं।
इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ शाहरुख खान भी नजर आएंगे।
उसके बाद सलमान खान 'द बुल' में दिखाई देंगे। हालांकि, इसके रिलीज होने की डेट सामने नहीं आई है।
वहीं सलमान खान के पास 'दबंग का सीक्वल' भी है। इसकी लीड एक्ट्रेस के बारे में अभी तक पता नहीं चला है।
इसके अलावा सलमान खान 'किक के सीक्वल' में भी दिखाई देंगे।
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम की शादी' में सलमान खान नजर आएंगे।
Animal ने दी Avatar 2 को टक्कर ! इतनी कीमत देकर टिकट खरीद रहे दर्शक
Kareena ने 13 की उम्र में किया प्रपोज, अब दुनिया में नहीं वो एक्टर
सिर्फ 20 करोड़ में बनी यह फिल्म, लेकिन SRK की पठान, जवान पर पड़ी भारी
मां-बाप, पत्नी सबको खोकर अकेला बचा यह एक्टर, गरीबी में बनना पड़ा वॉचमैन