Hindi

Kareena ने 13 की उम्र में किया प्रपोज, अब दुनिया में नहीं वो एक्टर

Hindi

करीना कपूर टीनएज में दे बैठी थी दिल

करीना कपूर खान ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें पहली बार 13 साल की उम्र में प्यार हुआ था।

Image credits: our own
Hindi

करीना का पहला क्रश

करीना का पहला प्यार शाहिद कपूर या सैफ अली खान नहीं थे। इस एक्टर को आप शायद ही जानते हों, लेकिन उस दौर में करीना को इस हैंडसम पर ही क्रश था।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक बच्चन के साथ किया डेब्यू

करीना कपूर खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म रिफ्यूजी से की थी। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करीना ने ओटीटी पर किया डेब्यू

करीना कपूर खान ने और हाल ही में सुजॉय घोष की जाने जान के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर खान हैं दो बच्चे की मां

करीना कपूर खान ने तलाकशुदा सैफ अली खान से शादी की है, जिसके पहले से ही दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं। शादी के बाद करीना के भी दो बच्चे तैमूर और जहांगीर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना ने खुद खोला था पहली मोहब्बत का राज

2003 में रेडिफ़ के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया था । उन्होंने अपने पहले क्रश के बारे में खुलकर बात की थी।

Image credits: instagram
Hindi

13 साल की उम्र में हुआ था करीना को प्यार

करीना कपूर खान को 13 साल की उम्र में एक एक्टर से प्यार हो गया था, वह शाहिद या उनके पति सैफ अली खान नहीं थे।

Image credits: instagram
Hindi

करीना पहली नज़र में ही दे बैठी थी दिल

करीना कपूर को फिल्म 'आज के शहंशाह' के लीड एक्टर विकी निहलानी से मोहब्बत हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म मेकर पहलाज निहलानी के बेटे को दे बैठी थी दिल

करीना ने उस दौरान बताया था कि विकी निहलानी मेरे सोलमेट थे। वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं, वह मेरा पहला प्यार है। जब मैं 13 साल की थी तो मुझे उससे प्यार हो गया।”

Image credits: Getty
Hindi

करीना से जल्द हो गया विकी का ब्रेकअप

विकी निहलानी ने करीना से ब्रेकअप के बाद इटालियन फ्रेंड जस्टिन रुमेउ से शादी की थी । 43 वर्ष की उम्र में बीमारी से उनका निधन हो गया था।

Image credits: kareena kapoor instagram

सिर्फ 20 करोड़ में बनी यह फिल्म, लेकिन SRK की पठान, जवान पर पड़ी भारी

मां-बाप, पत्नी सबको खोकर अकेला बचा यह एक्टर, गरीबी में बनना पड़ा वॉचमैन

47 साल के रणदीप हुड्डा कर रहे 9 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी, जानिए तारीख

क्या रणबीर ने लगाई रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा के रिश्ते पर मोहर?