Kareena ने 13 की उम्र में किया प्रपोज, अब दुनिया में नहीं वो एक्टर
Bollywood Nov 26 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
करीना कपूर टीनएज में दे बैठी थी दिल
करीना कपूर खान ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें पहली बार 13 साल की उम्र में प्यार हुआ था।
Image credits: our own
Hindi
करीना का पहला क्रश
करीना का पहला प्यार शाहिद कपूर या सैफ अली खान नहीं थे। इस एक्टर को आप शायद ही जानते हों, लेकिन उस दौर में करीना को इस हैंडसम पर ही क्रश था।
Image credits: instagram
Hindi
अभिषेक बच्चन के साथ किया डेब्यू
करीना कपूर खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म रिफ्यूजी से की थी। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
करीना ने ओटीटी पर किया डेब्यू
करीना कपूर खान ने और हाल ही में सुजॉय घोष की जाने जान के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है।
Image credits: instagram
Hindi
करीना कपूर खान हैं दो बच्चे की मां
करीना कपूर खान ने तलाकशुदा सैफ अली खान से शादी की है, जिसके पहले से ही दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं। शादी के बाद करीना के भी दो बच्चे तैमूर और जहांगीर हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
करीना ने खुद खोला था पहली मोहब्बत का राज
2003 में रेडिफ़ के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया था । उन्होंने अपने पहले क्रश के बारे में खुलकर बात की थी।
Image credits: instagram
Hindi
13 साल की उम्र में हुआ था करीना को प्यार
करीना कपूर खान को 13 साल की उम्र में एक एक्टर से प्यार हो गया था, वह शाहिद या उनके पति सैफ अली खान नहीं थे।
Image credits: instagram
Hindi
करीना पहली नज़र में ही दे बैठी थी दिल
करीना कपूर को फिल्म 'आज के शहंशाह' के लीड एक्टर विकी निहलानी से मोहब्बत हो गई थी।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म मेकर पहलाज निहलानी के बेटे को दे बैठी थी दिल
करीना ने उस दौरान बताया था कि विकी निहलानी मेरे सोलमेट थे। वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं, वह मेरा पहला प्यार है। जब मैं 13 साल की थी तो मुझे उससे प्यार हो गया।”
Image credits: Getty
Hindi
करीना से जल्द हो गया विकी का ब्रेकअप
विकी निहलानी ने करीना से ब्रेकअप के बाद इटालियन फ्रेंड जस्टिन रुमेउ से शादी की थी । 43 वर्ष की उम्र में बीमारी से उनका निधन हो गया था।