Hindi

47 साल के रणदीप हुड्डा कर रहे 9 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी, जानिए तारीख

Hindi

रणदीप हुड्डा करने जा रहे शादी

बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा शादी करने जा रहे हैं। इस बात का ऐलान खुद रणदीप और उनकी होने वाली दुल्हन लिन लैशराम ने सोशल मीडिया पर कर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रणदीप हुड्डा की शादी का महाभारत कनेक्शन

रणदीप हुड्डा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "महाभारत से सीख लेते हुए, जहां अर्जुन ने मणिपुरी राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी, हम भी परिवार और दोस्तों की दुआओं से शादी कर रहे हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

कब और कहां होगी रणदीप हुड्डा की शादी?

रणदीप लिखते हैं, "हमें यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवम्बर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी। उसके बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा।"

Image credits: Instagram
Hindi

रणदीप हुड्डा ने मांगी फैन्स से शुभकामनाएं

रणदीप ने आगे लिखा, "हम इस जर्नी पर निकलने को तैयार हैं। संस्कृतियों के इस मिलन पर हमें आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। इसके लिए हम हमेशा आपके कर्जदार और आभारी रहेंगे।"

Image credits: Instagram
Hindi

रणदीप-लिन के दोस्त और फैन्स दे रहे बधाई

रणदीप और लिन की पोस्ट देखने के बाद एक्टर दर्शन कुमार ने लिखा, "दिली मुबारकबाद लिन और रणदीप भाई।" एक यूजर का कमेंट है, "बधाई हो भाई।" एक यूजर ने लिखा, "बधाई हो आप दोनों को।"

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हन?

रणदीप हुड्डा जिन लिन लैशराम से शादी कर रहे हैं, वे बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'ओम शांति ओम' (2007) से डेब्यू किया और फिर वे 'मैरी कॉम' और 'रंगून' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रणदीप हुड्डा से 9 साल छोटी हैं लिन लैशराम

इम्फाल (मणिपुर) की रहने वाली लिन लैशराम अगले महीने 38 साल की हो जाएंगी। जबकि रणदीप अगस्त में 47 साल के हुए हैं। यानी कि लिन लैशराम उम्र में रणदीप हुड्डा से 9 साल छोटी हैं।

Image credits: Instagram

क्या रणबीर ने लगाई रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा के रिश्ते पर मोहर?

सिर्फ 85 लाख में बनी अक्षय कुमार की यह फिल्म, फिर भी बजट ना निकाल सकी

इतना लग्जीरियस है Ananya Panday का घर, Gauri Khan ने बनाया खास

बॉलीवुड स्टार्स के 10 सबसे महंगे Gift, एक की कीमत 75 करोड़ रुपए