Hindi

मां-बाप, पत्नी सबको खोकर अकेला बचा यह एक्टर, गरीबी में बनना पड़ा वॉचमैन

Hindi

अर्श से फर्श पर आया एक अभिनेता

सवी सिद्धू बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने फिल्मों में पहचान बनाई और फिर एक ऐसा दौर आया, जब उन्हें फिल्मों में काम मिलना ही बंद हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

कई फिल्मों में छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण रोल निभाए

सवी सिद्धू ने अनुराग कश्यप स्टारर 'ब्लैक फ्राइडे', के के मेनन स्टारर 'गुलाल' और अक्षय कुमार स्टारर 'पटियाला हाउस' जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण रोल निभाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2019 में वॉचमैन की नौकरी करते दिखे थे सवी

2019 में सवी सिद्धू को फिल्म कैम्पेनियन ने मुंबई के परेल इलाके की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग के बाहर वॉचमैन की नौकरी करते देखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी के परिवार में एक-एक कर सभी चल बसे

एक बातचीत में सवी ने बताया था, "मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर तब आया, जब मैंने पत्नी को खो दिया। फिर पिता, मां और सास-ससुर भी चल बस और मैं अकेला रह गया।"

Image credits: Social Media
Hindi

सवी ने बीमारी के चलते फिल्मों से ब्रेक लिया था

सवी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी नहीं थी, बल्कि उन्होंने बीमारी के चलते फिल्मों से ब्रेक लिया था। उन्होंने सोचा था कि ठीक होने के बाद उन्हें फिर से काम मिल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी ने क्यों चुनी वॉचमैन की नौकरी

सवी के मुताबिक़, जब उन्होंने देखा कि फिल्मों में काम मिलने में मुश्किल हो रही है तो उन्होंने अपनी खराब आर्थिक हालत को देखते हुए वॉचमैन की नौकरी पकड़ ली।

Image credits: Social Media
Hindi

बस के टिकट के तक पैसे नहीं थे सवी के पास

सवी ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरे पास बस टिकट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। थिएटर में फिल्म देखना अब मेरे लिए सपना हो गया है। मेरी आर्थिक हालत ठीक नहीं है।"

Image credits: Social Media
Hindi

सवी फिलहाल कहां, कोई नहीं जानता

सवी ने 2020 में मनीषा कोइराला, जावेद जाफरी और निकिता दत्ता स्टारर 'मस्का' से कमबैक किया था। हालांकि, फिलहाल वे कहां हैं, यह कोई नहीं जानता।

Image credits: Social Media

47 साल के रणदीप हुड्डा कर रहे 9 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी, जानिए तारीख

क्या रणबीर ने लगाई रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा के रिश्ते पर मोहर?

सिर्फ 85 लाख में बनी अक्षय कुमार की यह फिल्म, फिर भी बजट ना निकाल सकी

इतना लग्जीरियस है Ananya Panday का घर, Gauri Khan ने बनाया खास