Hindi

सिर्फ 20 करोड़ में बनी यह फिल्म, लेकिन SRK की पठान, जवान पर पड़ी भारी

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर 12th फेल का जलवा

विक्रांत मैसी स्टारर '12th फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। यह इस साल की 7वीं सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म साबित हुई है।

Image credits: Facebook
Hindi

सिर्फ 20 करोड़ के बजट में बनी '12th फेल'

कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक़, '12h फेल' का निर्माण महज 20 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपए कमाकर 25 करोड़ यानी 125.25% प्रॉफिट दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान की 'जवान' और 'पठान' को पछाड़ा

'12th फेल' ने प्रॉफिट के मामले में शाहरुख़ खान की इस साल की दोनों फिल्मों 'पठान' और 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है। 'पठान' लिस्ट में 8वें तो 'जवान' 10वें नंबर पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

कितने प्रॉफिट में रहीं 'पठान' और 'जवान'

250 करोड़ में बनी 'पठान' 543.22 करोड़ रुपए कमाकर 117.28 फीसदी के प्रॉफिट में रही तो वहीं 300 करोड़ के बजट वाली 'जवान' 640.42 करोड़ की कमाई के साथ 113.47% के मुनाफे में रही।

Image credits: Facebook
Hindi

साल की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी'

अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' इस साल की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म है। 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 238.27 करोड़ रुपए कमाए और इसने 694.23 प्रतिशत का प्रॉफिट दिया।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल की 'ग़दर 2' लिस्ट में दूसरे स्थान पर

साल की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्मों की लिस्ट में 'ग़दर 2' का दूसरा स्थान है। यह फिल्म 75 करोड़ में बनी और 525.50 करोड़ कमाकर 600.66 प्रतिशत के फायदे में रही।

Image credits: Facebook
Hindi

टॉप 5 में तीन हॉलीवुड फ़िल्में

तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हॉलीवुड की 'ओपनहाइमर', 'फास्ट X' और 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकोनिंग पार्ट वन' हैं, जो क्रमशः 186.66%, 172.07% और 140% के प्रॉफिट में रहीं।

Image credits: Facebook
Hindi

टॉप 10 में ये दो फ़िल्में भी शामिल

टॉप 10 की लिस्ट में अक्षय कुमार की 'OMG 2' 130.76 फीसदी के प्रॉफिट के साथ 6ठे और विजय स्टारर Leo(हिंदी वर्जन) 114.73% मुनाफे के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है।

Image Credits: Facebook