विक्रांत मैसी स्टारर '12th फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। यह इस साल की 7वीं सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म साबित हुई है।
कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक़, '12h फेल' का निर्माण महज 20 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपए कमाकर 25 करोड़ यानी 125.25% प्रॉफिट दिया है।
'12th फेल' ने प्रॉफिट के मामले में शाहरुख़ खान की इस साल की दोनों फिल्मों 'पठान' और 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है। 'पठान' लिस्ट में 8वें तो 'जवान' 10वें नंबर पर है।
250 करोड़ में बनी 'पठान' 543.22 करोड़ रुपए कमाकर 117.28 फीसदी के प्रॉफिट में रही तो वहीं 300 करोड़ के बजट वाली 'जवान' 640.42 करोड़ की कमाई के साथ 113.47% के मुनाफे में रही।
अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' इस साल की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म है। 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 238.27 करोड़ रुपए कमाए और इसने 694.23 प्रतिशत का प्रॉफिट दिया।
साल की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्मों की लिस्ट में 'ग़दर 2' का दूसरा स्थान है। यह फिल्म 75 करोड़ में बनी और 525.50 करोड़ कमाकर 600.66 प्रतिशत के फायदे में रही।
तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हॉलीवुड की 'ओपनहाइमर', 'फास्ट X' और 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकोनिंग पार्ट वन' हैं, जो क्रमशः 186.66%, 172.07% और 140% के प्रॉफिट में रहीं।
टॉप 10 की लिस्ट में अक्षय कुमार की 'OMG 2' 130.76 फीसदी के प्रॉफिट के साथ 6ठे और विजय स्टारर Leo(हिंदी वर्जन) 114.73% मुनाफे के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है।