सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 425 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर ली है।
'टाइगर 3' अब इस साल की छठी सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म बन गई है। लेकिन फिल्म की कमाई की रफ़्तार भी धीमी हो गई है, जिसके चलते इसके टॉप 5 में शामिल होने की संभावना कम ही है।
रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म 'जेलर' इस साल की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 605.8 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया।
थलापति विजय की फिल्म इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। इस तमिल फिल्म की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई लगभग 615.6 करोड़ रुपए रही।
सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2' ने दुनियाभर में लगभग 690.2 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की। यह इस साल की तीसरी सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म साबित हुई है।
शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' इस साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1050 करोड़ रुपए रहा।
शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' इस साल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। फिल्म ने दुनियाभर में ग्रॉस 1150 करोड़ रुपए की कमाई की।