आदमी प्रेग्नेंट होने लगेंगे तो...नीना गुप्ता ने क्यों कही यह बात?
Bollywood Nov 26 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
नीना गुप्ता ने फेमिनिज्म को बताया फ़ालतू
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने रणवीर अहलुवालिया के पॉडकास्ट में फेमिनिज्म को लेकर अपनी बात रखी और इसे फ़ालतू बताया।
Image credits: Facebook
Hindi
क्या कहा नीना गुप्ता ने?
नीना गुप्ता ने कहा, "मैं कहना चाहती हूं कि फ़ालतू फेमिनिज्म या महिला और पुरुष बराबर हैं की विचारधारा में यकीन करने की जरूरत नहीं है। आर्थिक आत्मनिर्भरता और अपने काम पर ध्यान दो।"
Image credits: Facebook
Hindi
नीना गुप्ता ने दी हाउसवाइव्स को सलाह
बकौल नीना, "अगर आप हाउसवाइफ हैं तो इसे कमतर ना आंकें। यह महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने आत्मसम्मान को बढ़ाएं और खुद को छोटा समझने से बचें।मैं यही मैसेज देना चाहती हूं।"
Image credits: Facebook
Hindi
महिला-पुरुष बराबर नहीं : नीना
64 साल की नीना गुप्ता कहती हैं, "इसके अलावा पुरुष और महिला बराबर नहीं हैं। जिस दिन आदमी प्रेग्नेंट होने लगेंगे, उस दिन हम बराबर हो जाएंगे।"
Image credits: Facebook
Hindi
नीना गुप्ता ने शेयर किया अनुभव
नीना गुप्ता ने कहा, "आपको (महिला को) आदमी की जरूरत होती है। मैं एक छोटी सी कहानी सुनाती हूं। एक बार मुझे सुबह 6 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी। उस वक्त मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं था।"
Image credits: Facebook
Hindi
एक आदमी ने पीछा किया तो डर गई थीं नीना
नीना ने आगे कहा, "मैं तड़के 4 बजे घर से बाहर निकली। उस वक्त अंधेरा था। एक आदमी ने मेरा पीछा किया। मैं बहुत डर गई थी। मैं वापस घर चली गई और मेरी फ्लाइट छूट गई।"
Image credits: Facebook
Hindi
नीना गुप्ता ने फिर ऐसे पकड़ी फ्लाइट
नीना गुप्ता कहती हैं, "अगले दिन मैंने वही फ्लाइट बुक की। लेकिन मैं अपने एक मेल दोस्त के यहां रुक गई। उसने मुझे एयरपोर्ट छोड़ा। मुझे एक आदमी की जरूरत है।"