Hindi

रिलीज को तैयार शाहरुख़ खान की 'Dunki' का ट्रेलर, सामने आई बड़ी अपडेट

Hindi

शाहरुख़ खान की 'डंकी' के ट्रेलर को CBFC की मंजूरी

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने रिलीज की मंजूरी दे दी है।

Image credits: Facebook
Hindi

'डंकी' को CBFC से कौनसा सर्टिफिकेट मिला?

रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' के ट्रेलर को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

कितने मिनट का होगा 'डंकी' का ट्रेलर

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, सेंसर सर्टिफिकेट पर ट्रेलर की लंबाई का उल्लेख है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेलर 2.41 मिनट्स का होगा।

Image credits: Facebook
Hindi

CBFC में किसने भेजा था 'डंकी' का ट्रेलर

CBFC को जो आवेदन भेजने वाले और प्रोड्यूसर के तौर पर साहिल चन्द्रमोहन खोसला के नाम का उल्लेख है। रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल राजकुमार हिरानी फिल्म्स के लिए काम करते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

RHF ने पूरी की सेंसर की प्रोसेस

शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी 'डंकी' की निर्माता कंपनी है। लेकिन सेंसर की पूरी प्रोसेस RHF यानी राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने कंप्लीट की है।

Image credits: Facebook
Hindi

'डंकी' के निर्माताओं ने पहले ली 6 टीजर की मंजूरी

'डंकी' के निर्माताओं ने पहले CBFC से 6 टीजर की मंजूरी ली थी। इनमें से 2 नवम्बर को पहला टीजर और 22 नवम्बर को पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज किया जा चुका है।

Image credits: Facebook
Hindi

'डंकी' के ट्रेलर पर फिलहाल सस्पेंस

'डंकी' के ट्रेलर को लेकर सस्पेंस यह है कि मेकर्स पहले बचे हुए 5 टीजर दर्शकों के सामने लाएंगे या फिर सीधे तौर पर ट्रेलर रिलीज करेंगे। ट्रेलर की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है।

Image credits: Facebook
Hindi

कब रिलीज होगी 'डंकी'

डंकी क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख़ के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Facebook

शाहरुख़ खान की वह फिल्म, जिसकी वजह से हुए थे कई तलाक!

साल की 6ठी सबसे कमाऊ फिल्म बनी Tiger 3, लेकिन इन 5 को पछाड़ना नामुमकिन!

टाइगर 3 के HIT के बाद जानिए कौन सी फिल्मों में धमाल मचाएंगे सलमान खान

Animal ने दी Avatar 2 को टक्कर ! इतनी कीमत देकर टिकट खरीद रहे दर्शक