Hindi

Animal के इस स्टार ने 28 साल में दी 28 महाडिजास्टर, 6 फिल्में हुई हिट

Hindi

बॉबी देओल को एनिमल से बहुत उम्मीदें

रणबीर कपूर की एनिमल में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं, उम्मीद के मुताबिक वह एनमिल में ब्लॉकबस्टर टैग के साथ अपनी 500+ करोड़ की शुरुआत कर सकते हैं ।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉबी देओल का गजब ट्रांसफॉर्मेशन

बॉबी देओल 90 के दशक के सबसे फेवरटे सुपरस्टार्स में शुमार किए जाते थे । एक लंबे गैप के बाद उन्होंने सलमान खान की रेस 3 से वापसी की है, उनका ट्रांसफर्मेशन सुर्खियां बटोर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

एवरेज रहीं बॉबी की फिल्में

अपनी डेब्यू फिल्म बरसात के साथ धमाकेदार शुरुआत करने के बावजूद बॉबी बॉक्स ऑफिस पर सुपर स्टार साबित नहीं हुए । उनकी ज्यादातर फिल्में एवरेज ही रहीं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल के करियर में उतार- चढ़ार रहा जारी

बॉबी देओल साल 1995 से फिल्म इंडस्ट्री में बने हुए हैं, उनके खाते में काफी लंबे वक्त से एक भी ब्लॉकबस्टर नहीं आई है। उनकी मल्टीस्टारर मूवी भी एवरेज रहीं ।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की लास्ट सुपरहिट

एनिमल से पहले बॉबी देओल की लास्ट रिलीज हाउसफुल 4 थी । इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख भी थे। ये मूवी ब्लॉक बस्टर हुई थी ।

Image credits: instagram
Hindi

40 फ़िल्में, 28 साल, और 6 हिट !

बॉबी देओल ने अपने 28 साल के करियर में 40 फिल्मों में काम किया है। इसमें बरसात, गुप्त, सोल्जर, बादल, यमला पगला दीवाना और हाउसफुल 4 ही ब्लॉकबस्टर हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

SRK की DDLJ को पीछे छोड़ा

अपनी पहली फिल्म बरसात की ओपनिंग के साथ, बॉबी देओल ने शाहरुख खान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की ओपनिंग को पीछे छोड़ दिया ।

Image credits: instagram
Hindi

बरसात हुई सुपरहिट

बरसात ने 1.96 करोड़ के वीकेंड कलेक्शन के साथ 68 लाख की ओपनिंग ली। वहीं YRF की डीडीएलजे ने पहले दिन 55 लाख और हले वीकेंड पर 1.56 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: Bobby Deol instagram

Animal के लिए Bobby Deol ने 4 महीने तक नहीं किया ये काम

T series को इस एक्ट्रेस ने बनाया म्यूजिक से फिल्म मेकिंग कंपनी

आदमी प्रेग्नेंट होने लगेंगे तो...नीना गुप्ता ने क्यों कही यह बात?

रिलीज को तैयार शाहरुख़ खान की 'Dunki' का ट्रेलर, सामने आई बड़ी अपडेट