Hindi

Animal के लिए Bobby Deol ने 4 महीने तक नहीं किया ये काम

Hindi

बॉबी देओल आए ट्रेंड में

Animal का ट्रेलर रिलीज होते ही बॉबी देओल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इसमें उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफें हो रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉबी देओल की दमदार एक्टिंग

बॉबी देओल, जिन्होंने एनिमल टीज़र या ट्रेलर में एक भी डायलॉग नहीं बोला, उन्होंने सचमुच अपने एक्सप्रेशन और लुक से सारी सुर्खियाँ बटोर ली हैं।

Image credits: our own
Hindi

प्रज्जवल शेट्टी ने बताया बॉबी का रुटीन

हाल ही में बॉबी देओल के ट्रेनर प्रज्वल शेट्टी ने इस बारे में खुलासा किया है कि इतना दमदार लुक पाने के लिए एक्टर को क्या- क्या करना पड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

एनिमल डायरेक्टर ने रखी थी डिमांड

प्रज्वल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें डरावना दिखाने के लिए, एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा चाहते थे कि बॉबी देओल "रणबीर कपूर से ज्यादा स्ट्रांग दिखें।

Image credits: Twitter
Hindi

बॉबी देओल को छोड़नी पड़ी फेवरेट स्वीट

बॉबी देओल को इसके लिए चार महीने के लिए स्वीट छोड़ना पड़ा था । प्रज्वल ने कहा, ''डायरेक्टर ने मुझसे पहले ही कहा था कि इस फिल्म में बॉबी को रणबीर से ज्यादा दमदार दिखना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल ने वजन पर रखा कंट्रोल

बॉडी को ज्यादा स्ट्रांग दिखाने के लिए बॉबी को घंटों जिम में बिताना पड़ा । उनके शरीर में वसा का प्रतिशत घटकर 12 हो गया। वेटउनका वजन 85 से 90 के बीच घटता-बढ़ता रहा।''

Image credits: Facebook
Hindi

पांच साल से बॉबी देओल ले रहे टफ ट्रेनिंग

साल 2018 में सलमान खान की रेस 3 के साथ वापसी करने के बाद से प्रज्वल शेट्टी बॉबी देओल को ट्रेनिंग दे रहे हैं।

Image credits: instagram

T series को इस एक्ट्रेस ने बनाया म्यूजिक से फिल्म मेकिंग कंपनी

आदमी प्रेग्नेंट होने लगेंगे तो...नीना गुप्ता ने क्यों कही यह बात?

रिलीज को तैयार शाहरुख़ खान की 'Dunki' का ट्रेलर, सामने आई बड़ी अपडेट

शाहरुख़ खान की वह फिल्म, जिसकी वजह से हुए थे कई तलाक!