Animal का जलवा, कमाई में Jawan सहित इन 5 फिल्मों को छोड़ेगी पीछे !
Bollywood Nov 27 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Twitter
Hindi
Animal की रिलीज
रणबीर कपूर की एनिमल 1 दिसंबर को भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी एडवांस बुकिंग ने दर्शकों को चौंका दिया है।
Image credits: Twitter
Hindi
रणबीर कपूर की फिल्म को मिला बेहतरीन रिस्पांस
एडल्ट फिल्म होने के बावजूद लिए फिल्म को लेकर दर्शकों का बेहतरीन रिएक्शन मिला है। एनिमल बंपर ओपनिंग के साथ ही इस साल की पांच बड़ी फिल्मों को टक्कर देती दिख रही है ।
Image credits: Facebook
Hindi
टाइगर 3 के नज़दीक पहुंची एनिमल की एडवांस बुकिंग
रिलीज़ से 4 दिन पहले कम्पेयर करने पर एनिमल की बुकिंग सलमान खान स्टारर टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग के नजदीक पहुंच गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
2200 रु की बिक रही एनिमल की टिकट
27 नवंबर 2023 में दिन के वक्त तक एनिमल ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की एडवांस बुकिंग से 7.10 करोड़ की कमाई करते हुए 2.25 लाख से अधिक टिकट बेचे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
रिलीज डेट नज़दीक आते ही बुकिंग में आएगी तेजी
एनिमल की ऐसी ही रफ्तार कायम रही तो 28 नवंबर तक एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर जाएगा।
Image credits: Facebook
Hindi
रजनीकांत की जेलर से आगे निकलेगी एनिमल !
एनिमल की रजनीकांत की जेलर से आगे निकलने की पूरी गुंजाइश नज़र आ रही है। एडवांस बुकिंग से जेलर ने ओपनिंग डे पर 18.50 करोड़ रुपए के टिकट बेचे थे ।
Image credits: our own
Hindi
ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड बना सकती है एनिमल !
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और इमरान हाशमी के लीड रोल वाली एनिमल कमाई के मामले में इस साल टॉप पांच फिल्मों को ओपनिंग डे पर कमाई में पीछे छोड़ सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इन पांच फिल्मों को पछाड़ सकती है एनिमल
Leo ने पहले दिन 46.10, Jawan – 41 cr, Pathaan – 32.43, cr, Adipurush – 26.50 cr, Tiger 3 – 23 crores gross की कमाई की थी । एनिमल इन सभी से आगे निकल सकती है।