रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दरअसल इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से खूब कमाई कर ली है।
दरअसल 'एनिमल' के मेकर्स ने 25 नवंबर को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। ऐसे में फिल्म ने अब तक इससे 10 करोड़ रुपए के आस-पास कमा लिए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इसने हिंदी वर्जन में 8 करोड़ से ज्यादा (8,80,76,900) की कमाई की है। वहीं, तेलुगू में 91,48,509, तमिल में 70,460 रुपए, कन्नड़ में 1,80,200 रुपए कलेक्शन किया है।
ऐसे में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने टोटल 9.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं अभी इसकी रिलीज में 3 दिन बाकी हैं, ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म और कितनी कमाई करती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' 2779 स्क्रीन्स के लिए PVR, INOX और Cinepolis में अब तक 5 करोड़ की पहले ही कमाई कर चुकी है।
रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि फिल्म ने दिल्ली में एडवांस बुकिंग में पहले ही 2 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में इसने 'टाइगर 3' के भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। इसके साथ ही यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनकर रिकॉर्ड बना सकती है।