Hindi

जानिए 35 की यामी गौतम के टोंड फिगर का राज, आप भी कर सकती हैं फॉलो

Hindi

यामी देती हैं फिटनेस पर ध्यान

यामी गौतम 35 साल की उम्र में काफी फिट रहती हैं। वो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं, जिससे उनकी स्किन और सेहत काफी अच्छी बनी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी करती हैं जॉगिंग

यामी गौतम फिट रहने के लिए काफी मेहनत करती हैं। यामी सुबह उठकर जॉगिंग करने जाती हैं, जो काफी अच्छी एक्सरसाइज है।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी ऐसे बढ़ाती हैं स्ट्रेंथ

इसके अलावा यामी गौतम वेट ट्रेनिंग और फंक्शनल एक्सरसाइज भी करती हैं। यामी पोल डांस भी करती हैं। इससे यामी का कोर स्ट्रेंथ भी बढ़ाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्सरसाइज के साथ-साथ यामी करती हैं यह काम

यामी जिम जाने के साथ-साथ योगा और स्विमिंग भी करती हैं, जो उनकी स्ट्रेंथ को बढ़ाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी की यह है डाइट

वहीं यामी अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं। वो फ्रेश फ्रूट और हरी सब्जियां खाती हैं। इसके साथ-साथ वो प्रोटीन रिच फ्रूट खाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी की स्किन ऐसे करती है ग्लो

यामी खूब पानी पीती और नारियल पानी पीती हैं। इससे उनकी स्किन खूब ग्लो करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

फिट रहने के लिए यामी करती हैं यह खास काम

फिट रहने के लिए नींद भी प्रॉपर होनी चाहिए। इसलिए यामी 7 से 8 घंटे तक सोती हैं।

Image credits: Social Media

Animal ने तोड़े Tiger 3 के रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़

Yami Gautam का इतना आलीशान हैं मुंबई वाला घर, पूरी फैमिली रहती है साथ

सलमान खान से दोस्ती नहीं.. गैंगस्टर की धमकी से घबराए सिंगर का बड़ा बयान

रानी मुखर्जी ने क्यों ठुकराई थी 'लगान'? बोलीं- आमिर चाहते थे कि मैं...