जानिए कौन हैं 10 साल छोटी रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हनिया लिन?
Hindi

जानिए कौन हैं 10 साल छोटी रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हनिया लिन?

इंफाल में होगी रणदीप की शादी
Hindi

इंफाल में होगी रणदीप की शादी

रणदीप हुड्डा अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से 29 नवंबर को इंफाल में शादी रचाने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं लिन लैशराम?

Image credits: Instagram
लिन मॉडल के साथ-साथ एक्ट्रेस हैं
Hindi

लिन मॉडल के साथ-साथ एक्ट्रेस हैं

लिन मणिपुर की रहने वाली हैं। वो एक मॉडल और एक्टर हैं। लिन भी रणदीप की तरह इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं और कई सितारों के साथ काम कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
लिन ने शाहरुख खान की फिल्म से किया था डेब्यू
Hindi

लिन ने शाहरुख खान की फिल्म से किया था डेब्यू

लिन ने शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद लिन बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लिन ने किया है इन फिल्मों में काम

जैसे प्रियंका चोपड़ा की 'मैरी कॉम' और करीना कपूर की 'जाने जान' में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ-साथ लिन लैशराम ज्वेलरी ब्रांड - शामू सना की फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रणदीप ने 2022 में किया था अपने रिश्ते का एलान

वहीं लिन लैशराम की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो लंबे समय से रणदीप हुड्डा को डेट कर रही हैं। दोनों ने साल 2022 में अपने रिश्ते को ऑफीशियल किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

लिन हैं रणदीप से 10 साल छोटी

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की उम्र में 10 साल का फक्र है। एक तरफ जहां रणदीप 47 की उम्र के हैं तो लिन की उम्र 37 हैं।

Image credits: Instagram

शाहरुख़ खान ने सिर्फ 7 फिल्मों में निभाया मुस्लिम रोल, ऐसा रहा इनका हाल

जानिए 35 की यामी गौतम के टोंड फिगर का राज, आप भी कर सकती हैं फॉलो

Animal ने तोड़े Tiger 3 के रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़

Yami Gautam का इतना आलीशान हैं मुंबई वाला घर, पूरी फैमिली रहती है साथ