Hindi

BOX OFFICE पर WAR, 16 फिल्मों में जबरदस्त क्लैश, दांव पर FLOP स्टार्स

Hindi

एनिमल और सैम बहादूर में भिड़ंत

रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादूर 1 दिसंबर को रिलीज होगी। दोनों फिल्म के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फुकरे 3 भी इसी दिन रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

OMG 2 और गदर 2 में टक्कर

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और सनी देओल की गदर 2 के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी। दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टाइगर श्रॉफ की भिड़ंत साउथ स्टार से

टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत पार्ट की बॉक्स ऑफिस पर साउथ एक्टर रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव से होगी। दोनों ही फिल्में 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की टक्कर जॉन अब्राहम से

जॉन अब्राहम ने द डिप्लोमैट की रिलीज डेट घोषित की। यह 11 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। इसका मतलब है कि ये मूवी प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के से टकराएगी। इसी दिन फिल्म हनुमन भी आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

भिड़ेंगे अक्षय कुमार- कार्तिक आर्यन

2024 की दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर जमकर आतिशबाजी होगी क्योंकि अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से टकराएगी।

Image credits: instagram
Hindi

नियत और 72 हूरें में टक्कर

72 हूरें और विद्या बालन की फिल्म नियत 7 जुलाई को रिलीज हो रही है। दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होगी।

Image credits: instagram
Hindi

ओटीटी पर तरला-ब्लाइंड

हुमा कुरैशी की तरला और सोनम कपूर की ब्लाइंड एक ही तारीख यानी 7 जुलाई को ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी।

Image credits: instagram

इसी सप्ताह थिएटर्स से उतर जाएगी आदिपुरुष! जानिए क्या है इसकी वजह?

ऐसे बर्बाद हुआ अमीषा पटेल का फिल्मी करियर, ये शख्स है सारे फसाद की जड़

अपने बच्चों को लिप Kiss कर फंसे ये 12 सेलेब्स, खूब हुई किरकिरी

6 स्टार्स ने हां कहने के बाद छोड़ीं फ़िल्में, कई अब भी अधर में लटकी हैं