Hindi

अनन्या पांडे को शख्स ने किया टच, एक्ट्रेस ने फौरन किया क्लीवेज को कवर

Hindi

अवार्ड फंक्शन में पहुंची अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने 12 अक्टूबर की रात मुंबई में एक अवार्ड सेरेमनी नाइट में शिरकत की थी ।

Image credits: varindertchawla nstaghram
Hindi

अनन्या पांडे ने दिखाया स्टनिंग लुक

अनन्या पांडे ने अवॉर्ड नाइट के लिए स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन पहना था। अन्नया बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं ।

Image credits: varindertchawla nstaghram
Hindi

अनन्या पांडे सहित कई डीवा हुईं इवेंट में शामिल

अनन्या पांडे के अलावा इस फन अवॉर्ड नाइट में जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्रिटी शामिल हुए थे । 

Image credits: varindertchawla nstaghram
Hindi

अनन्या पांडे से शख्स ने की सेल्फी की अपील

मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अनन्या पांडे उस वक्त अनकंफर्टेबल हो गईं, जब एक शख्स ने उनके शोल्डर को छू लिया।

Image credits: voompla instagram
Hindi

अनन्या पांडे हो गईं परेशान

अनन्या पांडे ने अवॉर्ड नाइट के लिए स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन पहना था, लेकिन जब एक शख्स ने उन्हें टच किया तो वह काफी परेशान हो गईं ।

Image credits: varindertchawla nstaghram
Hindi

अनन्या पांडे के बदले चेहरे के एक्सप्रेशन

अनन्या पांडे इस घटना से अचानक से सकपका गईं। उन्होंने तत्काल खुद को प्रोटेक्ट किया, और शख्स को खुद से दूर जाने के लिए कहा।

Image credits: varindertchawla nstaghram
Hindi

अनन्या पांडे ने क्लीवेज को किया मोबाइल से कवर

अनन्या पांडे ने घटना के तत्काल बाद सबसे पहले अपने क्लीवेज को मोबाइल से कवर किया । वे काफी देर तक मोबाइल को इसी पोजीशन में रखकर आगे बढ़ती देखी गईं। 

Image credits: voompla instagram
Hindi

अनन्या पांडे की क्लिप हुई वायरल

अनन्या पांडे का वीडियो भी voompla पैपराजी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। जो अब वायरल हो गया है। 

Image credits: varindertchawla nstaghram
Hindi

अन्नया पांडे को छूने वाले शख्स को नेटाजन्स ने लगाई लताड़

अन्नया पांडे के वायरल वीडियो पर नेटीजन्स  ने जमकर रिएक्ट किया है। लोगों ने इस शख्स की हरकत को गलत बताया है।   

Image credits: varindertchawla nstaghram
Hindi

अन्नया पांडे ने खुद पर किया कंट्रोल

ड्रीम गर्ल 2 एक्ट्रेस ने घटना के बाद खुद पर कंट्रोल भी रखा । उन्होंने शख्स को चेतावनी दी और आगे बढ़ गईं। 

Image credits: varindertchawla nstaghram

रियल सैम मानेकशॉ, इनका नाम सुनकर आज भी कांप जाता है पाकिस्तान

विक्की कौशल की Sam Bahadur के 8 करारे डायलॉग, गर्व से ऊंचा हो गया सिर

Pooja Hegde एक मूवी के लिए वसूलती हैं इतने करोड़, तेजी से बढ़ी नेटवर्थ

सलमान खान की वो हीरोइन, जिसका साउथ में चला सिक्का, बॉलीवुड में हुई फेल