अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया और कहा कि वह अब किसी भी नए एक्टर की मदद नहीं करेंगे ।
Image credits: social media
Hindi
न्यूकमर से मोटी फीस वसूलेंगे अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने कहा कि यदि कोई शख्स जो खुद को टेलेंटेड मानता है, उसे लगता है कि उसमें स्पार्क है तो मुझे अपनी दावेदारी पेश करने के लिए उसे पेमेंट करना होगा।
Image credits: Anurag Kashyap instagram
Hindi
1 मिनिट बात करने की फीस 10 हज़ार
अनुराग कश्यप ने कहा कोई मुझसे 10-15 मिनट के लिए मिलना चाहता है तो मैं 1 लाख, आधे घंटे के लिए 2 लाख और 1 घंटे के लिए 5 लाख रुपये चार्ज करूंगा।'
Image credits: Anurag Kashyap instagram
Hindi
यूजर्स ने लगाई अनुराग कश्यप की क्लास
नेटिज़न्स ने फिल्म मेकर की पोस्ट का जमकर मज़ाक उड़ाया है । एक यूजर ने लिखा, 'तो पैसे मिलने के बाद आप समय बर्बाद नहीं कर रहे हैं ?
Image credits: Anurag Kashyap instagram
Hindi
नेटीजन्स ने किया जमकर ट्रोल
एक दूसरे शख्स ने लिखा, "तो अब आप केवल अमीर बच्चों की ही मदद करेंगे ?" एक अन्य ने कॉमेन्ट में लिखा था, "आरजीवी मोड एक्टिव हो गया?"
Image credits: Anurag Kashyap instagram
Hindi
आलिया कश्यप से भी अप्रोच लगाते हैं न्यूकमर
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने भी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि "मैं अपने डीएमएस और ईमेल में पर उनका मैसेज फॉरवर्ड कर रही हूं।
Image credits: Anurag Kashyap instagram
Hindi
अनुराग कश्यप हैं टेलेंटेड डायरेक्टर
अनुराग कश्यप बॉलीवुड के सबसे पॉप्युलर फिल्म मेकर में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन किया था।