रणदीप हुड्डा की बायोपिक फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों को इस बायोपिक से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, ये खास कमाल नहीं दिखा पाई।
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की शुरुआत फीकी रही, लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की है।
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से उम्मीद यह है कि वीकेंड पर इसकी कमाई बढ़ सकती है। बता दें कि रणदीप हुड्डा की ये फिल्म करीब 20 से 25 करोड़ के बजट में बनी हुई है।
इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने खूब मेहनत की है। दामोदर सावरकर के किरदार में खुद को ढालने के लिए रणदीप ने अपना 26 किलो वजन भी घटाया था।
फिल्म में रणदीप क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे उनकी पत्नी यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभा रही हैं।
वहीं फिल्म में रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा अपना डायरेक्शन में कदम रखा है।