अदा शर्मा (Adah Sharma) को अपनी पिछली रिलीज़ दो फिल्मों द केरल स्टोरी ( The Kerala Story )और बस्तर ( Bastar ) में जमकर तारीफें बटोरी है।
अदा शर्मा की दोनों फिल्में सोशल इश्यू पर बेस्ड हैं, हालांकि कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा मूवी बता रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अदा शर्मा ने उनके खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे गंदे कॉमेंट पर रिएक्ट किया है।
बस्तर में अदा ने एक आईजी पुलिस के किरदार निभाया है जो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को लीड करती है।
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बताया कि उन्हें डायरेक्टर सेन ने कहा था कि वह बस्तर के इस किरदार में ‘feminine’ न दिखें।
अदा शर्मा ने बताया उनका एक्ट किरदार की डिमांड थी। इस मूवी में वे एक योद्दा की तरह नज़र आना चाहती थीं, उन्होंने डायरेक्टर की डिमांड पर ये किया ।
अदा शर्मा ने बताया कि बस्तर का पोस्टर रिलीज़ करते समय इस मूवी का हिस्सा नहीं थीं। ऐसे में उन्हें प्रोपेगेंडा में शामिल बताकर अनाप-शनाप कहना कहीं से ठीक नहीं है।
अदा शर्मा ने कहा कि फिल्म देखे बिना उसके बारे में कोई धारणा बना लेना ठीक नहीं है। हालांकि वे इसके लिए भी आज़ाद हैं।
द केरल स्टोरी एक्ट्रेस ने बताया कि यदि लोग बिना देखे फिल्म के बारे में राय बनाने के लिए स्वतंत्र है तो वे भी बस्तर मूवी में काम करने के लिए इंडिपेड हैं।
अदा शर्मा ने ये भी खुलासा किया कि लोग बिना सोचे समझे उन्हें प्रॉस्टीट्यूट कहते हैं।
एक्ट्रेस अदा ने कहा कि आप जो चाहें करना कर सकते हैं। मैं इसके लिए आपको रोक नहीं सकती हूं। हालांकिआप इसमें सभी को शामिल नहीं कर सकते हैं।