Hindi

इस एक्ट्रेस को Prostitute क्यों कह रहे लोग ! बयां किया दर्द

Hindi

अदा शर्मा की एक्टिंग की हुई तारीफ

अदा शर्मा (Adah Sharma) को अपनी पिछली रिलीज़ दो फिल्मों द केरल स्टोरी ( The Kerala Story )और बस्तर ( Bastar ) में जमकर तारीफें बटोरी है।

Image credits: Social Media
Hindi

अदा शर्मा की फिल्मों पर उठाए सवाल

अदा शर्मा की दोनों फिल्में सोशल इश्यू पर बेस्ड हैं, हालांकि कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा मूवी बता रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोशल मीडिया का एक धड़ा अदा शर्मा के खिलाफ मुखर होकर कॉमेंट कर रहा है।

Image credits: Adah Sharma instagram
Hindi

अदा शर्मा ने बयां किया दर्द

हाल ही में एक इंटरव्यू में अदा शर्मा ने उनके खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे गंदे कॉमेंट पर रिएक्ट किया है।

Image credits: our own
Hindi

बस्तर में अदा शर्मा का दमदार किरदार

बस्तर में अदा ने एक आईजी पुलिस के किरदार निभाया है जो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को लीड करती है। 

Image credits: social media
Hindi

डायरेक्टर की डिमांड के मुताबिक किया एक्ट

एक्ट्रेस अदा शर्मा   ने बताया कि उन्हें डायरेक्टर सेन ने कहा था कि वह बस्तर के इस किरदार में ‘feminine’ न दिखें।

Image credits: Adah Sharma instagram
Hindi

अदा शर्मा ने पूरी की किरदार की डिमांड

अदा शर्मा ने बताया उनका एक्ट किरदार की डिमांड थी। इस मूवी में वे एक योद्दा की तरह नज़र आना चाहती थीं, उन्होंने डायरेक्टर की डिमांड पर ये किया ।

Image credits: Adah Sharma instagram
Hindi

प्रोपेगेंडा एक्ट्रेस बताने पर किया रिएक्ट

अदा शर्मा ने बताया कि बस्तर का पोस्टर रिलीज़ करते समय इस मूवी का हिस्सा नहीं थीं। ऐसे में उन्हें प्रोपेगेंडा में शामिल बताकर अनाप-शनाप कहना कहीं से ठीक नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्म देखें फिर करें कॉमेन्ट

अदा शर्मा ने कहा कि फिल्म देखे बिना उसके बारे में कोई धारणा बना लेना ठीक नहीं है। हालांकि वे इसके लिए भी आज़ाद हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मूवी का चुनाव करने के लिए अदा भी हैं स्वतंत्र

द केरल स्टोरी एक्ट्रेस ने बताया कि यदि लोग बिना देखे फिल्म के बारे में राय बनाने के लिए स्वतंत्र है तो वे भी बस्तर मूवी में काम करने के लिए इंडिपेड हैं।

Image credits: Adah Sharma instagram
Hindi

बिना सोचे समझे यूजर्स करते हैं कॉमेन्ट

अदा शर्मा ने ये भी खुलासा किया कि लोग बिना सोचे समझे उन्हें प्रॉस्टीट्यूट कहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अदा ने बताया कि बस्तर के प्रमोशन में उन्हें गंदे कॉमेन्ट किए जाते थे।

Image credits: adah sharma instagram
Hindi

अदा शर्मा ने यूजर्स को लिया आड़े हाथों

एक्ट्रेस अदा ने कहा कि आप जो चाहें करना कर सकते हैं। मैं इसके लिए आपको रोक नहीं सकती हूं। हालांकिआप इसमें सभी को शामिल नहीं कर सकते हैं।

Image credits: adah sharma instagram

SRK की 1100 CR+ कमाने वाली इस फिल्म का आएगा पार्ट 2! जानिए ताजा अपडेट

अजय देवगन-आर माधवन की शैतान ने बनाया यह नया रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

जानिए कौन है 28 साल की वो हीरोइन, जिसकी फीस 6 साल में 1300 फीसदी बढ़ी

बॉलीवुड का वो हीरो जिसने जब-जब किए लीड रोल हुआ FLOP, अब तक की 34 फिल्म