Hindi

SRK की 1100 CR+ कमाने वाली इस फिल्म का आएगा पार्ट 2! जानिए ताजा अपडेट

Hindi

एटली कुमार का बड़ा संकेत

डायरेक्टर एटली कुमार ने एक हालिया बातचीत में बड़ा संकेत दिया है। उनके बयान ने इशारा किया कि वे अपनी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' का सीक्वल ला रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर एटली कुमार ने ऐसा क्या कहा?

एबीपी न्यूज से बातचीत में एटली ने कहा, "मैं इसके बारे में श्योर नहीं हूं। लेकिन मैं कुछ लिखूंगा। मैं सरप्राइज दूंगा। हर फिल्म में सीक्वल के चांस होते हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

अपने कंटेंट से सरप्राइज करते हैं एटली

बकौल एटली, "मैं अलग तरह के कंटेंट से हमेशा दर्शकों को सरप्राइज करता हूं। इसलिए मैं कुछ लेकर आऊंगा। बाकी आगे देखते हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या शाहरुख़ खान संग फिर काम करने का पोटेंशियल है?

इस सवाल के जवाब में एटली कहते हैं, "जाहिरतौर पर। इस बात से इनकार नहीं है। हम फिर साथ काम करेंगे। कब, कैसे और क्या, यह सब शाहरुख़ खान सर पर निर्भर है।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले भी आ चुकी 'जवान' के सीक्वल की खबर

'जवान' के सीक्वल की खबर पहले भी आ चुकी है। एटली ने एक बातचीत में कहा था कि वैसे तो उनकी हर फिल्म की ओपन एंडिंग होती है। अच्छा कॉन्सेप्ट होने पर वे जवान के सीक्वल पर विचार करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ कमाने वाली फिल्म 'जवान'

'जवान' 7 सितम्बर 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 643.87 करोड़ रुपए का नेट और दुनियाभर में 1148.32 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'जवान' में इन स्टार्स की अहम् भूमिका

शाहरुख़ ने 'जवान' में लीड रोल निभाया है। वे दोहरी भूमिका में दिखे थे। उनके अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और संजय दत्त जैसे कलाकार अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media

अजय देवगन-आर माधवन की शैतान ने बनाया यह नया रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

जानिए कौन है 28 साल की वो हीरोइन, जिसकी फीस 6 साल में 1300 फीसदी बढ़ी

बॉलीवुड का वो हीरो जिसने जब-जब किए लीड रोल हुआ FLOP, अब तक की 34 फिल्म

इतनी महंगी साड़ी पहनकर रामलला के दर्शन करने गई थीं प्रियंका चोपड़ा