अरबाज खान ( Arbaaz Khan ) की शादी की खबरें मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं । वे मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह कर सकते हैं।
अरबाज खान का हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप हुआ है। डीवा ने खुद इस बारे में कहा था कि वे अब क्लोज़ फ्रेंड नहीं हैं।
अरबाज खान और जॉर्जिया के बीच तब नजदीकियां बढ़ीं थी जब एक्टर मलाइका अरोड़ा से पूरी तरह से अलग हो चुके थे।
अरबाज खान और मलाइका की मोहब्बत को लेकर कई सारी बातें कही जाती हैं। दोनों की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी ।
बोल्ड ऐड सूट के दौरान ही अरबाज और मलाइका की नजदीकियां बढ़ने लगी थी । शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया था ।
मलाइका ने एक शो में बताया था कि उन्होंने अरबाज खान को प्रपोज किया था । इसके बाद एक्टर ने शादी की तारीख तय करने का जिम्मा मलाइका को सोंप दिया था ।
अरबाज खान को मलाइका के साथ कबसे दिक्कत है, ये साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता है।
दरअसल सलमान खान ने अपने क्विज शो दस का दम में भाई अरबाज खान से उनके प्यार और शादी के बारे में सवाल किया था।
इस पर अरबाज खान ने कहा था कि ये एक एक्सीडेंटल शादी है... बाई मिस्टेक । सलमान ने पूछा, कैसे, इस पर तो अरबाज ने कहा- हो गई, हो गई अब याद मत दिलाओ।
कौन है अरबाज खान की दुल्हनिया, जो बनने जा रही सलमान के खानदान की बहू
Dunki v/s Salaar : SRK की मूवी ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, कमाए इतने CR
साल 2023 की सुपरहिट मूवी, इस तारीख को हो रही OTT पर रिलीज़
SRK के पास 4 साल नहीं थी को मूवी, खाली दिनों में करते थे ये काम