Hindi

SRK के पास 4 साल नहीं थी को मूवी, खाली दिनों में करते थे ये काम

Hindi

शाहरुख खान ने लंबे गैप की बताई वजह

शाहरुख खान ने साल 2023 के जनवरी महीने में 'पठान' के साथ वापसी की है। इसके पहले उन्होंने एक्टिंग से 4 साल का लंबा ब्रेक लेने के पीछे की वजहों का खुलासा किया है।

Image credits: instagram
Hindi

एसआरके ने बताई ब्रेक की वजह

शाहरुख खान ने कहा, ‘’ मैंने 4 साल का ब्रेक नहीं लिया, ऑनस्टी से कहूं तो एक-डेढ़ साल में मुझे लगा कि मैंने खुद से दूरी बना ली है, जबकि एक एक्टर को खुद के करीब रहने की जरूरत है।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान ने ब्रेक लेने का किया था फैसला

शाहरुख खान ने बताया कि सच तो ये है कि 4 साल तक उनके पास कोई फिल्म ही नहीं थी । दरअसल आखिरी रिलीज के बाद उन्होंने 6 महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया था । फिर एक साल हो गया ।

Image credits: instagram
Hindi

कोविड 19 ने बढाया शाहरुख खान के फैंस का इंतज़ार

किंग खान ने आगे बताया कि इस बीच कोरोना महामारी आ गई । उनकी इतंज़ार लंबा होता चला गया ।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान ने खाली दिनों में किया ये काम

शाहरुख खान ने कोरोना के दौरान डिफरेंट स्टाइल की कईत सारी फिल्में देखीं। कई दिनों बाद उन्होंने पूरी तन्मयता से फिल्में देखी थी ।

Image credits: Social Media
Hindi

किंग खान खुद को मानते हैं खुशकिस्मत

शाहरुख खान खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि वे लोगों का मनोरंजन कर पाए। उन्होंने साल 2023 में अपनी फिल्मों को हिट होने पर खुशी जताई है।

Image credits: Facebook

मिर्जापुर-3 से लेकर ऑपरेशन वेलेंटाइन तक ये मूवीज होंगी 2024 में रिलीज

ऋतिक की एक ना ने प्रभास को बना दिया सुपरस्टार, जानें कैसे...

जानिए DUNKI ने तीसरे दिन एडवांस बुकिंग में पार किया कितना आंकड़ा

साल 2024 में कोहराम मचाने आ रहे शाहरुख खान, SRK ने शेयर की डिटेल