Bollywood

खान फैमिली का वो बेटा जिसकी ना फिल्में चलीं ना पर्सनल लाइफ, हर जगह फेल

Image credits: instagram

56 साल के हुए अरबाज खान

सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान 56 साल के हो गए हैं। अरबाज का ना तो फिल्मी करियर ठीक-ठाक रहा और ना ही उनकी पर्सनल लाइफ सही से चल पाई। 

Image credits: instagram

1996 में किया था अरबाज खान ने डेब्यू

बड़े भाई सलमान खान की तरह अरबाज खान ने भी फिल्मों में करियर बनाने की सोची। उन्होंने 1996 में फिल्म दरार से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका निगेटिव रोल था। 

Image credits: instagram

अरबाज खान की डेब्यू फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई

अरबाज खान ने बॉलीवुड में कदम जरूर रखा, लेकिन उनकी डेब्यू दरार खास कमाल नहीं कर पाई। हालांकि, इस फिल्म में निगेटिव रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। 

Image credits: instagram

सलमान खान के साथ शेयर की स्क्रीन

अरबाज खान ने डेब्यू के बाद सलमान खान के साथ 2 फिल्म प्यार किया तो डरना क्या और हैलो ब्रदस की। प्यार किया तो डरना क्या हिट रही, लेकिन ये भी सलमान की वजह से। 

Image credits: instagram

2002-05 के बीच 13 फिल्मों में किया काम

अरबाज खान ने 2002-05 के बीच करीब 13 फिल्मों में काम किया। मां तुझे सलाम, सोच, कयामत, कुछ ना कहो जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से कोई भी बॉक्स ऑफिस नहीं चल पाई। 

Image credits: instagram

FLOP के बाद भी लगातार फिल्में करते रहे अरबाज खान

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भी अरबाज खान लगातार काम करते रहे। 2010 में फिल्म दबंग आई। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही लेकिन इसका श्रेय भी सलमान खान को ही मिला। 

Image credits: instagram

2019 में आई बार फिल्म दबंग 3 में आए नजर

अरबाज खान 2019 में आई फिल्म दबंग 3 में आखिरी बार नजर आए। फिलहाल, उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। 

Image credits: instagram

अरबाज खान की पर्सनल लाइफ भी FLOP

अरबाज खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो भी खास नहीं रही। उन्होंने 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। कपल का एक बेटा है अरहान खान।

Image credits: instagram

अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा का तलाक

19 साल साथ रहने के बाद अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने तलाक ले लिया। 2017 में कपल का तलाक फाइनल हुआ था।

Image credits: instagram