Hindi

विलेन बन किया डेब्यू, हीरो बना तो हुआ FLOP, कौन है ये महा फिसड्डी STAR

Hindi

57 साल के हुए अरबाज खान

सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान 57 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1967 में पुणे में हुआ था। बता दें कि अरबाज का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

अरबाज खान की डेब्यू फिल्म

अरबाज खान ने 1996 में आई फिल्म दरार से डेब्यू किया था। फिल्म में ऋषि कपूर-जूही चावला लीड रोल में थे और अरबाज ने विलेन का रोल प्ले किया था।

Image credits: instagram
Hindi

अरबाज खान का फ्लॉप फिल्मी करियर

अरबाज खान ने अपने 28 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने दम पर कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रही।

Image credits: instagram
Hindi

भाई संग इन फिल्मों में दिखे अरबाज खान

अरबाज खान अपने भाई सलमान खान के साथ प्यार किया तो डरना क्या, हैलो ब्रदर, गर्व, दबंग, दबंग 2 और दबंग 3 में नजर आए। इनमें से जो फिल्में हिट हुईं उसका क्रेडिट सलमान को मिला।

Image credits: instagram
Hindi

अरबाज खान की फिल्मों के नाम

अरबाज खान ने ये मोहब्बत है, सोच, कयामत, कुछ ना कहो, हलचल, मालामाल विकली, ढोल, दस कहानियां सहित अन्य फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

अरबाज खान से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद

अरबाज खान का पत्नी मलाइका अरोड़ा से 2017 में तलाक हुआ था। कपल की तलाक की खबरों ने सबको चौंका दिया था। अरबाज ने एलिमनी के तौर पर मलाइका को 15 करोड़ रुपए दिए थे।

Image credits: instagram
Hindi

अरबाज खान के अफेयर्स

मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान का नाम उज्ज्वला राउत और जॉर्जिया एंड्रियानी से जुड़ा। हालांकि, उन्होंने 2023 में शूरा खान से शादी की।

Image credits: instagram

835 करोड़ की 'रामायण' की शूटिंग पूरी! रिलीज को लेकर भी आई बड़ी अपडेट

BO पर फिर ग़दर मचाएंगे सनी देओल! इस दिन दोबारा रिलीज हो रही 'Gadar 2'

आ रहीं अजय देवगन की ये 5 सीक्वल्स, 2 की रिलीज में बस 15 दिन का अंतर

वो लड़की जो मरी मां के पास बैठ रो रही थी, कैसे बनीं सलमान खान की बहन