मलाइका अरोड़ा से इतनी छोटी हैं Arbaaz Khan की नई दुल्हनियां Shura Khan
Bollywood Dec 25 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
अरबाज खान-शूरा खान हुए एक दूजे के
अरबाज खान और शूरा खान ने शादी कर ली है। दोनों ने 24 दिसंबर को क्लोज़ फ्रेंड और करीबियों के बीच एक दूसरे का हाथ थाम लिया ।
Image credits: social media
Hindi
अरबाज- मलाइका हुए सेप्रेट
अरबाज खान की शूरा खान के साथ ये दूसरी शादी है । इससे पहले साल 2016 में मलाइका अरोड़ा और सलमान के भाई ने अलग होने का फैसला किया था ।
Image credits: social media
Hindi
पिता अरबाज खान की शादी में जमकर नाचे बेटे अरहान खान
अरबाज खान और मलाइका का 21 साल का बेटा अरहान खान भी है। जिसने इस शादी में जमकर डांस किया ।
Image credits: social media
Hindi
अरबाज खान का 21 साल का बेटा
21 साल के बेटे अरहान खान के पिता अरबाज खान खुद 56 साल के हैं। वहीं उनकी नई नवेली दुल्हनियां की ऐज के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है।
Image credits: social media
Hindi
अरबाज- शूरा खान में ऐज गेप
अरबाज खान की दुल्हनिया 41 साल की हैं। उनका जन्म 5 जुलाई 1982 को हुआ था । वे मेकअप आर्टिस्ट है।
Image credits: social media
Hindi
मलाइका 50 की तो शूरा हैं 41 साल की
अरबाज खान और शूरा खान की उम्र में 15 साल का डिफरेंस है। मलाइका और अरबाज की ऐज में महज़ 6 साल का अंतर था। बॉलीवुड डीवा ने इस साल 50 वां जन्मदिन मनाया है।
Image credits: social media
Hindi
रवीना टंडन की करीबी हैं शूरा खान
शूरा खान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट है। ऐसा कहा जा रहा है कि रवीना की इस शादी में अहम रोल रहा है।