Hindi

साल की 10 Cr कमाई फिर भी बड़े भैया सलमान खान से 2 मामले में पीछे अरबाज

Hindi

24 दिसंबर को होगी अरबाज खान की शादी

56 साल के अरबाज खान रविवार 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। वे शौरा खान से शादी कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अर्पिता खान शर्मा के घर होगी अरबाज की शादी

अरबाज खान और शौरा खान की शादी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर रविवार दोपहर में घरवालों और करीबियों की मौजूदगी में होगी।

Image credits: instagram
Hindi

अरबाज खान की प्रॉपर्टी

अरबाज खान की प्रॉपर्टी की बात करें तो वह करीब 590 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। वे एक एक्टर के साथ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हर साल 10 करोड़ कमाते हैं अरबाज खान

अरबाज खान हर साल करीब 10 करोड़ रुपए कमाते हैं। फिल्मों के अलावा वे टॉक शोज और एंड्रोसमेंट्स में से भी तगड़ी कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इस मामले में सलमान खान से पीछे अरबाज

प्रॉपर्टी की बात करें तो अरबाज खान बड़े भैया सलमान खान से काफी पीछे हैं। बता दें कि सलमान के पास 2916 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

अरबाज खान की कारें

अरबाज खान के पास कई लग्जरी कारें है। उनके पास रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू 7, ऑडी Q7, टोयोटा लैंड क्रूजर सहित अन्य गाड़ियां है।

Image credits: instagram
Hindi

अरबाज खान का करियर

अरबाज खान ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म दरार से की थी। अपनी डेब्यू फिल्म में वह विलेन बने थे और उनकी काफी तारीफ भी हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

Flop अरबाज खान

अरबाज खान के करियर की बात करें तो वह फ्लॉप ही रहा है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन अपने दम पर एक भी हिट नहीं दे पाए।

Image credits: instagram

अरबाज खान को By Mistake हुआ था प्यार, ऐसा चढ़ी थी मोहब्बत परवान

कौन है अरबाज खान की दुल्हनिया, जो बनने जा रही सलमान के खानदान की बहू

Dunki v/s Salaar : SRK की मूवी ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, कमाए इतने CR

साल 2023 की सुपरहिट मूवी, इस तारीख को हो रही OTT पर रिलीज़