अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस दौरान इसकी टक्कर विक्की कौशल की 'छावा' से हुई।
'मेरे हस्बैंड की बीवी' लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और वहीं इसकी ओपनिंग भी ठंडी रही। इसने महज 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
दरअसल फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' की टक्कर विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'छावा' से हुई। ऐसे में ऑडियंस उसे छोड़ छावा देखने जा रही है।
ऐसे में 'छावा' ने रिलीज के 8वें दिन 22.5 करोड़ की कमाई की है। वहीं 'छावा' ने 8 दिनों में 242.25 करोड़ रुपए की कमाई की है।
वहीं अब देखना खास होगा कि 60 करोड़ रुपए में बनी अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई करती है।