छावा के आगे बुरी तरह फेल हुई मेरे हस्बैंड की बीवी, जानें कितनी की कमाई
Bollywood Feb 22 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
21 फरवरी को रिलीज हुई 'मेरे हस्बैंड की बीवी'
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस दौरान इसकी टक्कर विक्की कौशल की 'छावा' से हुई।
Image credits: Social Media
Hindi
'मेरे हस्बैंड की बीवी' ने कमाए महज इतने करोड़
'मेरे हस्बैंड की बीवी' लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और वहीं इसकी ओपनिंग भी ठंडी रही। इसने महज 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
Image credits: Social Media
Hindi
'मेरे हस्बैंड की बीवी' का इस फिल्म से हुआ क्लैश
दरअसल फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' की टक्कर विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'छावा' से हुई। ऐसे में ऑडियंस उसे छोड़ छावा देखने जा रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
रिलीज के 8 दिनों में छावा ने कमाए इतने
ऐसे में 'छावा' ने रिलीज के 8वें दिन 22.5 करोड़ की कमाई की है। वहीं 'छावा' ने 8 दिनों में 242.25 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Image credits: Social Media
Hindi
इतने करोड़ में बनी 'मेरे हस्बैंड की बीवी'
वहीं अब देखना खास होगा कि 60 करोड़ रुपए में बनी अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई करती है।