Hindi

Govinda की इस मूवी के आगे फुस्स हो गई थी SRK की Kuch Kuch Hota Hai

Hindi

शाहरुख खान ने की जोरदार वापसी

शाहरुख खान की जवान और पठान ने शाहरुख खान की जोरदार वापसी कराई है। बीते 30 सालों से वे बॉक्स ऑफिस के किंग बने हुए हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

करन जौहर ने की गोविंदा की तारीफ

हालांकि 1990 के दशक में डांसिंग स्टार गोविंदा यकीनन शाहरुख से भी बड़े सुपरस्टार थे। इस बात को करन जौहर भी मानते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कुछ कुछ होता है को गोविंदा ने दी टक्कर

करन जौहर ने कोमल नाहटा के पॉडकास्ट पर बताया कि गोविंदा की एक फिल्म ने बिहार में उनकी और शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

डिस्ट्रीब्यूटर ने की करन से शिकायत

करन ने बताया कि उन्हें बिहार के एक डिस्ट्रीब्यूटर आया कॉल याद है। उसने कहा कि कहां आप करण हो ? मैंने कहा हां, फिर उन्होंने कहा, मैं कुछ कुछ होता है का बिहार का डिस्ट्रीब्यूटर हूं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कुछ कुछ होता है बिहार में बनी ऐवरेज

मैंने कहा, 'नमस्ते अंकल, कैसे हैं, कैसी चल रही है वाह ?' मैंने सोचा था कि वह शायद कहेंगे 'ब्लॉकबस्टरी है', लेकिन उन्होंने कहा, 'यहां तो ऐवरेज हो गई है'।"

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

गोविंदा की दूल्हे राजा का था जलवा

करन ने ये बात को एक्सेप्ट किया कि वह उसकी बात सुनकर दंग रह गए थे। उसने बताया कि "यहां तो दूल्हे राजा बहुत बड़ी हिट है।"

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

गोविंदा बन चुके थे सुपरस्टार

करन जौहर ने बताया कि ये वो दौर था जब गोविंदा गांव-गांव में मशहूर थे। उनका स्टारडम का कोई एक्टर मुकाबला नहीं कर सकता था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

दूल्हे राजा की स्टार कास्ट

दूल्हे राजा हरमेश मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक कॉमेडी थी। इसमें गोविंदा, रवीना टंडन, कादर खान और जॉनी लीवर लीड रोल में थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA

मेरा बाप भी इतना...Raj Babbar के लिए ये क्या कह गए बेटे Arya Babbar

Chhaava स्टार विक्की कौशल की 7 महाफ्लॉप मूवी, चार 10 CR भी ना कमा सकीं

पहले हफ्ते इन 10 फिल्मों को नहीं पछाड़ पाई Chhaava, 4 से तो 100 CR पीछे

Rajshree प्रोडक्शन की वो 4 फिल्में,BO पर की बंपर कमाई,आज भी हैं फेवरेट