Hindi

मेरा बाप भी इतना...Raj Babbar के लिए ये क्या कह गए आर्य बब्बर

Hindi

प्रतीक बब्बर औल सान्या ने की शादी

प्रतीक बब्बर ने सान्या सागर के साथ अपने शादी समारोह में पिता राज बब्बर और सौतेले भाई आर्य बब्बर को इनवाइट नहीं किया था,इसके बाद से बब्बर फैमिली चर्चा में है।

Image credits: Our own
Hindi

आर्य ने पिता की मोहब्बत की कही ये बात

वहीं आर्य बब्बर ने प्रतीक की मां दिवंगत स्मिता पाटिल के साथ अपने पिता के अफेयर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राज-स्मिता के प्यार पर आर्य

आर्य बब्बर ने कहा कि अब उन्हें समझ आता है कि उनके पिता सच्चे प्यार में थे। स्मिता पाटिल के साथ उनका रिश्ता पवित्र था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पिता के प्यार को बताया पवित्र

आर्य ने इस बात पर जोर दिया कि राज बब्बर और स्मिता पाटिल का रिश्ता सिर्फ एक मामला नहीं था, यह प्योर लव था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

आर्य को बस इस बात का अफसोस

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आर्य ने कहा, "जब मैं 6-7 साल का था, तो मुझसे मीडिया मुझसे पूछती थी, आपके पिता का अफेयर है, आपको कैसा लगता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

लोगों की वजह बिगड़े पिता से रिश्ते

आर्य ने आगे कहा कि स्मिता के साथ राज के रिश्ते की वजह से उनका और पिता का रिश्ता एक हद तक प्रभावित हुआ है ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मेरे पिता इतने गलत नहीं

आर्य ने अपने मजाकिया लहजे में कहा, "अब जब मैं 43 साल का हो गया हूं और मेरी शादी को 8-9 साल हो गए हैं, तो मैं समझता हूं, 'मेरा बाप इतना भी गलत नहीं था'।'

Image credits: SOCIAL MEDIA

Chhaava स्टार विक्की कौशल की 7 महाफ्लॉप मूवी, चार 10 CR भी ना कमा सकीं

पहले हफ्ते इन 10 फिल्मों को नहीं पछाड़ पाई Chhaava, 4 से तो 100 CR पीछे

Rajshree प्रोडक्शन की वो 4 फिल्में,BO पर की बंपर कमाई,आज भी हैं फेवरेट

1997 की 10 कमाऊ फिल्में, गोविंदा की Hero No.1 टॉप लिस्ट में इस NO. पर