Rajshree प्रोडक्शन की वो 4 फिल्में,BO पर की बंपर कमाई,आज भी हैं फेवरेट
Hindi

Rajshree प्रोडक्शन की वो 4 फिल्में,BO पर की बंपर कमाई,आज भी हैं फेवरेट

Hindi

sooraj barjatya का जन्मदिन

सूरज बड़जात्या 22 फरवरी को अपना 61 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे। उनके राजश्री प्रोडक्शन की ज्यादातर फिल्में कल्ट क्लासिक साबित हुई हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नदिया के पार

साल 1982 में राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले नदिया का पार ने सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ये फिल्म सालों तक थिएटर में जमी रही ।

Image credits: Social Media
Hindi

नदिया के पार की लागत

महज 18 लाख रुपए बनी इस मूवी ने कास्ट से 30 गुना ज्यादा कमाई की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 5. 4 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

नदिया के पार की रिमेक हम आपके हैं कौन

सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर हम आपके हैं कौन मूवी नदिया के पार का रिमेक है। इसमें सलमान खान माधुरी दीक्षित का लीड रोल था।  

Image credits: Social Media
Hindi

हम आपके हैं कौन

5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई हम आपके हैं कौन का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या ने किया था। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले इस मूवी को 6 करोड़ के बजट में बनाया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

हम आपके हैं कौन की कमाई

जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हम आपके हैं कौन ने भारत में 117 करोड़ की कमाई की थी। इसका ग्लोबल कलेक्शन 128 करोड़ था।

Image credits: instagram
Hindi

हम साथ साथ हैं

परिवार के ताने बाने में बुनी फिल्म हम साथ साथ हैं, मूवी भी कल्ट क्लासिक मानी जाती है। इसमें सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे, नीलम सहित 25 बड़े एक्टर थे।

Image credits: instagram
Hindi

हम साथ साथ है की कास्ट

सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी हम साथ साथ है मूवी की कास्ट 19 करोड़ रुपए थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबित इस फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: instagram
Hindi

हम साथ साथ है की लागत

सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी हम साथ साथ है मूवी की कास्ट 19 करोड़ रुपए थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबित इस फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: instagram
Hindi

मैंने प्यार किया की लागत

मैंने प्यार किया ने सलमान खान और भाग्य श्री को सुपरस्टार बना दिया था। जी और एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कॉस्ट महज 1 करोड़ रुपए थी।

Image credits: instagram
Hindi

मैंने प्यार किया की कमाई

मैने प्यार किया मूवी ने बॉलीवुड में लव स्टोरी की वापसी कराई थी। साल 1989 में रिलीज इस फिल्म ने 40 करोड़ रुप कमाए थे।

Image credits: Social Media

1997 की 10 कमाऊ फिल्में, गोविंदा की Hero No.1 टॉप लिस्ट में इस NO. पर

इन STARS को डेट कर चुकी रकुल प्रीत, लिस्ट में शादीशुदा एक्टर का भी नाम

इन 9 फिल्मों में नजर आएंगे Akshay Kumar, 4 होगी 2025 में रिलीज

बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस,अमिताभ को देती टक्कर दीपिका, कृति नहीं