बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस,अमिताभ को देती टक्कर दीपिका, कृति नहीं
Hindi

बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस,अमिताभ को देती टक्कर दीपिका, कृति नहीं

बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस
Hindi

बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस

बॉलीवुड कई खूबसूरत और टॉल एक्ट्रेस है। इसमें दीपिका पादुकोण, अनुश्का शर्मा, कृति सेनॉन, लारा दत्ता, सुष्मिता सेन जैसे नाम शामिल हैं। 

Image credits: Social Media
युक्ता मुखी है सबसे टॉल एक्ट्रेस
Hindi

युक्ता मुखी है सबसे टॉल एक्ट्रेस

युक्ता मुखी ने साल 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। उनकी हाइट भीड़ से अलग खड़ा करती है। 

Image credits: Social Media
युक्ता मुखी की हाइट
Hindi

युक्ता मुखी की हाइट

6 फीट 1 इंच की हाइट के साथ वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हाइट की एक्ट्रेस है। उनके आगे ज्यादातर एक्टर बगले झांकने लगते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हाइट में अमिताभ के बराबर ?

युक्ता मुखी अगर हील्स का इस्तेमाल करती हैं तो वह अमिताभ बच्चन ( 6.2 इंच) से भी ऊंची दिखती है।

Image credits: Social Media
Hindi

युक्ता मुखी ने किया बॉलीवुड में डेब्यू

6.1 इंच की लंबाई वाली युक्ता मुखी इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जो वह चाहती थीं।. युक्ता ने 2002 में फिल्म 'प्यासा' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। 

Image credits: Social Media
Hindi

युक्ता की फिल्में

 साल 2003 में 'कब क्यों कहां' और 'हम तीनों' साइन की लेकिन वे डिब्बा बंद हो गई । युक्ता मुखी की लास्ट रिलीज मूवी गुड न्यूज थी जो साल 2019 में रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media

वो एक्ट्रेस जिस पर भरोसा करते थे संजय दत्त, जेल जाते सौंपी जिम्मेदारी

18 फिल्में-16 Flop, वो हीरो जिसकी एक मूवी तो देश की सबसे बड़ी डिजास्टर

रेखा की वो फिल्म जिसमें से अमिताभ को किया आउट,क्या थी वजह

बुढ़ापे में इश्क लड़ा रहे 6 Celebs, लिस्ट में इस सुपरस्टार का नाम भी