बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस,अमिताभ को देती टक्कर दीपिका, कृति नहीं
Bollywood Feb 20 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस
बॉलीवुड कई खूबसूरत और टॉल एक्ट्रेस है। इसमें दीपिका पादुकोण, अनुश्का शर्मा, कृति सेनॉन, लारा दत्ता, सुष्मिता सेन जैसे नाम शामिल हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
युक्ता मुखी है सबसे टॉल एक्ट्रेस
युक्ता मुखी ने साल 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। उनकी हाइट भीड़ से अलग खड़ा करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
युक्ता मुखी की हाइट
6 फीट 1 इंच की हाइट के साथ वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हाइट की एक्ट्रेस है। उनके आगे ज्यादातर एक्टर बगले झांकने लगते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
हाइट में अमिताभ के बराबर ?
युक्ता मुखी अगर हील्स का इस्तेमाल करती हैं तो वह अमिताभ बच्चन ( 6.2 इंच) से भी ऊंची दिखती है।
Image credits: Social Media
Hindi
युक्ता मुखी ने किया बॉलीवुड में डेब्यू
6.1 इंच की लंबाई वाली युक्ता मुखी इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जो वह चाहती थीं।. युक्ता ने 2002 में फिल्म 'प्यासा' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया।
Image credits: Social Media
Hindi
युक्ता की फिल्में
साल 2003 में 'कब क्यों कहां' और 'हम तीनों' साइन की लेकिन वे डिब्बा बंद हो गई । युक्ता मुखी की लास्ट रिलीज मूवी गुड न्यूज थी जो साल 2019 में रिलीज हुई थी।